बरेली: फिटकरी की फैक्ट्री में गिरने से मजदूर की मौत, परिवार में मचा कोहराम

बरेली, अमृत विचार। थाना बिथरी चैनपुर के रजऊ में फिटकरी की फैक्ट्री में काम के दौरान ऊपर से गिरने पर 30 वर्षीय मजदूर की मौत हो गई। वह पहले ही दिन काम करने के लिए फिटकरी की फैक्ट्री में गया था। काम करने के दौरान ऊपर से गिर कर घायल हो गया। अस्पताल पहुंचने पर …
बरेली, अमृत विचार। थाना बिथरी चैनपुर के रजऊ में फिटकरी की फैक्ट्री में काम के दौरान ऊपर से गिरने पर 30 वर्षीय मजदूर की मौत हो गई। वह पहले ही दिन काम करने के लिए फिटकरी की फैक्ट्री में गया था। काम करने के दौरान ऊपर से गिर कर घायल हो गया। अस्पताल पहुंचने पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
यह भी पढ़ें- बरेली: बाइक सवार बदमाशों ने कारोबारी के भाई को मारी गोली, मचा हड़कंप
जानकारी के मुताबिक धर्मेंद्र थाना बिनावर के कुठी गांव में रहता था। वह पहली बार ही फैक्ट्री में काम करने के लिए गया था। फोन पर मौत की सूचना जैसी ही मजदूर के परिवार वालों को पता चली कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच कर रही है।
यह भी पढ़ें- बरेली: जनपदीय एथलेटिक प्रतियोगिता में दक्षिण जोन का जलवा, खिलाड़ियों ने प्रतिभा का किया शानदार प्रदर्शन