बरेली: 37 लोगों की जांच में 10 में हुई डेंगू की पुष्टि, सभी जिला अस्पताल रेफर
बरेली, अमृत विचार। ट्यूलिया गांव में डेंगू व बुखार का कहर जारी है। इस खबर को जब अमृत विचार ने प्रमुखता से प्रकाशित किया तो स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट हो गया है। पांच लोगों की मौत होने के बाद सोमवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम शिविर लगाने गांव पहुंची। इस दौरान 37 लोगों की जांच …
बरेली, अमृत विचार। ट्यूलिया गांव में डेंगू व बुखार का कहर जारी है। इस खबर को जब अमृत विचार ने प्रमुखता से प्रकाशित किया तो स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट हो गया है। पांच लोगों की मौत होने के बाद सोमवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम शिविर लगाने गांव पहुंची। इस दौरान 37 लोगों की जांच की गई, जिसमें 10 लोगों में डेंगू की पुष्टि की गई है। अब उचित इलाज के लिए इन मरीजों को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है।
यह भी पढ़ें- बरेली: अंबेडकर की मूर्ति लगाने को लेकर बवाल, छतों से किया जमकर पथराव
फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्र के गांव ट्यूलिया में बुखार की चपेट में आने से दर्जनों लोग बीमार हैं। हर घर में बुखार के मरीज हैं। लोग घर पर ही रहकर अपना इलाज कराने के लिए मजबूर हैं। गांव के लोगों ने कई बार नगर निगम और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से साफ सफाई व फॉगिंग कराने की शिकायत की, लेकिन इसका कोई समाधान नहीं निकाला गया।
रविवार के अंक में अमृत विचार ने ट्यूलिया गांव में फैले बुखार से पांच लोगों की मौत से फैली दहशत को प्रकाशित किया। रविवार को गांव में फाॅगिंग के बाद सोमवार को गांव में पहुंचकर टीम ने कैंप लगाया। पहले दिन कैंप में 200 मरीजों ने दवा ली। वहीं, इस दौरान 37 लोगों ने अपनी डेंगू की जांच कराई। जिसमें 10 लोग डेंगू पॉजिटिव आए। जिनको डॉक्टर इरशाद अहमद ने जिला अस्पताल के लिए रेफर किय।
टेस्ट किट पड़ गए कम
जब यह कैंप लगाया गया। कई लोगों की जांच के बाद टेस्ट किट कम पड़ गए। इससे काफी लोग जांच कराने से रह गए। स्वास्थ्य विभाग की ओर से गांव में चार दिन तक कैंप लगाया जाएगा। यहां लोगों की जांच की जाएगी।
यह भी पढ़ें- बरेली: कार्तिक माह रामगंगा स्नान के लिए सज गए घाट, पहुंचने लगे श्रद्धालु