बरेली की सड़कों पर छुट्टा पशुओं के बाद अब उधम मचा रहे हैं रील्स वीर
बढ़ते सड़क हादसों के बीच एक नई मुसीबत बनने लगा वायरल होने का जुनून
बरेली, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश के जिला बरेली में सड़कों पर छुट्टा पशुओं के बीच अब सोशल मीडिया के 'रील्स वीर' राहगीरों के लिए नई मुसीबत खड़ी करने लगे हैं। जब, जहां-जिसके मन में आ रहा है, वो वहीं, बीच सड़क पर ठुमके लगाकर ट्रैफिक जाम कर दे रहा है। रील्स के युद्ध में लड़कियां बिल्कुल भी कमतर नहीं हैं। वायरल होने की दीवानगी में मस्त होकर वे भी सड़क-चौराहों पर डांस से जाम लगा रही हैं। इस सबके बीच आम लोग, जो छुट्टा पशुओं से सतर्क होकर सड़कों पर वाहन चलाते हैं। अब उन्हें सोशल मीडिया के इन बेकाबू योद्धाओं से भी संभलकर चलना पड़ रहा है। क्या पता रील्स बनाने के लिए कब, कौन और कहां से निकलकर स्टंटबाजी करने लग जाए।
बरेली में पिछले दो-तीन दिनों में ऐसे करीब आधा दर्जन वीडियो वायरल हुए हैं, जिसमें रील्स के लिए सड़कों पर स्टंटबाजी, भौकाल दिखाने और डांस से जाम लगाने के केस शामिल हैं। पुलिस पुलिस इन रीलबाज़ों से परेशान तो है, लेकिन कोई कठोर कार्रवाई भी नहीं कर सकती, क्योंकि सख्ती पर ये मिमियाने लग जाते हैं। भविष्य की दुहाई देकर माफी मांगते हुए चलते बनते हैं। ऐसे में पुलिस के लिए ये नई मुश्किल है, जो दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। रील्स का जुनून देख लीजिए। ये भाई साहब साड़ी पहनकर, डमरू चौराहे पर ठुमका लगा रहे हैं।
एक मुश्किल और भी है। वो है हर्ष फायरिंग की। शादी-ब्याह और खुशी के दूसरे मौकों पर फायरिंग करने पर प्रतिबंध है। आमतौर पर सभी जानते हैं। लेकिन कुछ भौकाली, आत्ममुग्धता से भरे दबंग हैं, जो फायरिंग तो करते ही हैं। बाकायदा वीडियो शूट कराते हैं। और सोशल मीडिया पर डालकर भौकाल जमाते हैं।
इन साहब को देख लीजिए। नाम तो नहीं पता लेकिन काम देखिए। खुलेआम गोलियां चला रहे हैं। वीडियो, इज्जतनगर थाना क्षेत्र के गिरधारीपुर का बताया जा रहा है। सोशल मीडिया के लिए सड़कों पर डांस करने से लेकर प्रोग्राम में फायरिंग करने वालों तक, इन सबकी शिकायतें पुलिस से हुई हैं। बरेली पुलिस ने इनकी जांच और तलाश शुरू कर दी है। पुलिस ने कहा कि मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
एक्सीडेंट में 11 हजार लोगों की मौत
-बरेली मंडल में पिछले आठ साल में सड़क दुर्घटनाओं में हुई मौतों का आंकड़ा दहलाने वाला है। बरेली, बदायूं, पीलीभीत और शाहजहांपुर में कोई 11 हजार लोगों ने हादसों में जान गंवाई है। इसके बावजूद सड़कों पर स्टटंबाजी और रील्स के लिए इस तरह सड़कों पर उधम मचाना, नई मुश्किल बनने लगा है।
ये भी पढ़ें - बरेली मंडल से 11 हजार लोग आठ साल में 'यमराज' ने सिर्फ इसलिए उठा लिए...