VIDEO: संभल में बोलेरो ने बाइक सवार को 500 मीटर तक घसीटा, गाड़ी के नीचे से निकलती रही चिंगारी

VIDEO: संभल में बोलेरो ने बाइक सवार को 500 मीटर तक घसीटा, गाड़ी के नीचे से निकलती रही चिंगारी

संभल। कोतवाली क्षेत्र में संभल-मुरादाबाद मार्ग पर असमोली बाईपास को मुड़ रही बोलेरो ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे के बाद बाइक बोलेरो में फंस गई। चालक 500 मीटर तक बाइक सवार को लेकर घसीटता रहा। इस दौरान बाइक से घिसटने से लगातार चिनगारी निकलती रही। हादसे में बाइक सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 

मुरादाबाद जिले के मैनाठेर इलाके के गांव शहजाद खेड़ा निवासी सुखवीर रविवार की शाम को संभल जिले के हयातनगर के गांव बसला स्थित अपनी ससुराल से बाइक से घर लौट रहा था। मुरादाबाद की ओर से आई बोलेरो ने वाजिदपुरम के पास उन्हें टक्कर मार दी। बताया जा रहा है कि टक्कर मारने के बाद बोलेरो चालक ने कोई मदद करने के बजाय गाड़ी दौड़ा दी और बाइक सवार घिसटता रहा। कुछ दूरी पर बाइक सवार गिर गया। जबकि उसकी बाइक करीब 500 मीटर तक घसीटी।

ये भी पढ़ें : संभल हिंसा के पीछे कौन, अभी इस निष्कर्ष पर नहीं पहुंची पुलिस...पुलिस अधीक्षक ने जारी किया बयान