बरेली: शिक्षिका से मारपीट मामले में ISA ने काला फीता बांधकर किया प्रोटेस्ट, शिक्षिका का आरोप- सुनने में हो रही दिक्कत

बरेली: शिक्षिका से मारपीट मामले में ISA ने काला फीता बांधकर किया प्रोटेस्ट, शिक्षिका का आरोप- सुनने में हो रही दिक्कत

बरेली, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश के बरेली में तीन दिन पहले बिशप कोनराड में संचालित सेंट अलफासनस की शिक्षिका से मारपीट के मामले में गुरुवार को इंडिपेंडेंट स्कूल एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने हाथों में ब्लैक रिबन बांधकर शांतिपूर्वक प्रोटेस्ट किया। इससे पहले स्कूल की शिक्षिका ने मंगलवार को अभिभावक फिरोज दयाल और एकता दयाल पर …

बरेली, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश के बरेली में तीन दिन पहले बिशप कोनराड में संचालित सेंट अलफासनस की शिक्षिका से मारपीट के मामले में गुरुवार को इंडिपेंडेंट स्कूल एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने हाथों में ब्लैक रिबन बांधकर शांतिपूर्वक प्रोटेस्ट किया।

इससे पहले स्कूल की शिक्षिका ने मंगलवार को अभिभावक फिरोज दयाल और एकता दयाल पर कैंट थाने में मारपीट के मामले में मुकदमा भी दर्ज कराया था। उधर, गुरुवार को अभिभावक एकता दयाल एसएसपी कार्यालय पहुंची और उन्होंने भी शिक्षिका रोली खुराना पर मारपीट का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की। एकता का आरोप है कि उनकी कहीं भी सुनवाई नहीं हो रही है।

सभी CBSE ICSE स्कूलों के प्रबंधन काला फीता बांधकर कर रहे काम
इंडिपेंडेट स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष पारुष अरोड़ा ने बताया, सभी सीबीएसई, आईसीएसई स्कूलों के प्रबंधन और स्टाफ आज काला फीता बांधकर काम कर रहे हैं। यह एक शांतिपूर्ण प्रदर्शन है। जिससे शिक्षक एकता का का पता चल सके।

शिक्षिका कहना, सुनने में हो रही तकलीफ
इस मामले में मंगलवार को कैंट थाने में मुकदमें के बाद शिक्षिका का जिला अस्पताल में मेडिकल भी हुआ था। शिक्षिका का कहना है कि उन्हें सुनने में काफी तकलीफ हो रही है। कान में दर्द भी हो रहा है। मानों की कान की आवाज ही चली गई हो। आरोप है कि मारपीट के दौरान अभिभावकों ने उनके बाल भी खींचे। इस घटना से वो काफी आहत हैं।

यह भी पढ़े-

बरेली: ‘मोहब्बत की चोचलेबाजी’- घर से निकली युवती, मिला पहला प्रेमी, फिर आ गया दूसरा और जमकर चले लात-घूंसे