बरेली: पुरानी रंजिश में भतीजे ने चाचा-चाची पर किया जानलेवा हमला, पुलिस को देख हमलावर फरार

बरेली: पुरानी रंजिश में भतीजे ने चाचा-चाची पर किया जानलेवा हमला, पुलिस को देख हमलावर फरार

बरेली,अमृत विचार। भाई-भाई के विवाद में भतीजे ने चाचा और चाची के ऊपर लोहे की रॉड से जानलेवा हमला कर दिया, जिससे चाची गंभीर रूप से घायल हो गईं। वहीं, चाचा ने भागकर अपनी जान बचाई। जब पीड़ित ने इसकी शिकायत 112 पुलिस से की। मौके पर पहुंची पुलिस को देखकर आरोपी फरार हो गया। …

बरेली,अमृत विचार। भाई-भाई के विवाद में भतीजे ने चाचा और चाची के ऊपर लोहे की रॉड से जानलेवा हमला कर दिया, जिससे चाची गंभीर रूप से घायल हो गईं। वहीं, चाचा ने भागकर अपनी जान बचाई। जब पीड़ित ने इसकी शिकायत 112 पुलिस से की। मौके पर पहुंची पुलिस को देखकर आरोपी फरार हो गया।

ये भी पढ़ें- बरेली: आतिशबाजी विक्रेताओं के चेहरे खिले, देर रात बिके पटाखे

परिजनों में उस समय पुलिस ने झगड़ा शांत करा दिया लेकिन आरोपी ने फिर उन लोगों को घेर कर पिटाई कर दी। जिसके बाद घायल महिला को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। आरोपी के खिलाफ थाना कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई गई है।

थाना कोतवाली क्षेत्र के बाग ब्रगटान की रहने वाली 35 वर्षीय मीना पत्नी मूलचंद ने बताया 1 साल पहले गोवर्धन के दिन उसके जेठ का पति में आपसी विवाद हो गया था जिसके चलते जेठ का लड़का विष्णु रंजिश मानता है। वहीं, मंगलवार को गोवर्धन के दिन उसने विवाद पैदा कर दिया। विरोध करने पर विष्णु ने लोहे की रॉड से हमला कर दिया। वह गंभीर रूप से घायल हो गई और पति ने भागकर जान बचाई।

इसकी शिकायत 112 पुलिस से की। मौके पर पहुंची पुलिस ने समझा-बुझाकर मामले को शांत कराया। उसके बाद फिर आरोपी ने रास्ते में घेर कर मारपीट की। जिस पर महिला ने कोतवाली में लिखित शिकायत की है और आरोपी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

ये भी पढ़ें- बरेली: पटाखों का बारूद जलाने पर झुलसे तीन बच्चे, जिला अस्पताल में चल रहा इलाज

ताजा समाचार

जालंधर में मुठभेड़ के बाद जग्गू भगवानपुरिया गिरोह के तीन सदस्य गिरफ्तार, हथियार बरामद 
पीलीभीत: हमारे तीन आदमी मारे गए बाकी बिछड़े...माउजर ताना और लूट लिया मोबाइल, एनकाउंटर के बाद हुई वारदात से हड़कंप 
Bareilly: यात्रियों को नए साल का तोहफा! AC बसों का किराया हुआ कम, जानें कितने का मिलेगा अब टिकट?
Kanpur में 25000 का इनामी गिरफ्तार: पुलिस मुठभेड़ में पैर पर गोली लगने से हुआ घायल, आरोपी पर दर्ज हैं कई मुकदमे
Pushpa 2 : भारत में 1100 करोड़ कमाने वाली पहली फिल्म बनीं 'पुष्पा 2: द रूल'
मुरादाबाद : झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर कारोबारी से मांगे 50 लाख, रिपोर्ट दर्ज