बरेली: झमाझम बारिश लबालब सड़कें, न पानी निकासी की व्यवस्था, न ही जिम्मेदार को चिंता, परेशान जनता

रिछा/बरेली, अमृत विचार। दो दिन तक हुई झमाझम बारिश और ऊपर से छोडे़ गए पानी की वजह से भैरपुरा स्कूल के पास से गुजर रही ढुडनिया नदी का पानी स्कूल जाने वाले रास्ते पर भर गया है, जिससे स्कूल आने- जाने वाले बच्चों की मुश्किलें बढ गई हैं। घुटनों तक पानी भरे होने की वजह …

रिछा/बरेली, अमृत विचार। दो दिन तक हुई झमाझम बारिश और ऊपर से छोडे़ गए पानी की वजह से भैरपुरा स्कूल के पास से गुजर रही ढुडनिया नदी का पानी स्कूल जाने वाले रास्ते पर भर गया है, जिससे स्कूल आने- जाने वाले बच्चों की मुश्किलें बढ गई हैं। घुटनों तक पानी भरे होने की वजह से बच्चे स्कूल नहीं पहुंच सके। पानी निकासी की व्यवस्था न होने कारण पानी स्कूल मार्ग पर कई दिनों तक पानी भरा रहता है।

ब्लाक दमखोदा के गांव भैरपुरा मे कम्पोजिट उच्य प्राथमिक विद्यालय के बगल से ढुडनिया नदी गुजरती है। शनिवार और रविवार को हुई झमाझम बारिश होने के कारण नदी उफान पर आ गई। इसके अलावा ऊपर से पानी छोड़े गए। इस वजह से ‌स्कूल जाने वाले रास्ते पर घुटनों तक पानी भर गया है। अध्यापक तो जैसे-तैसे पानी मे होकर स्कूल तक पहुंच गए, मगर मुश्किल स्कूल में पढने वाले बच्चों के सामने आई। स्कूल की प्रधानाध्यापिका रश्मि कंचन ने बताया कि अनहोनी की आशंका को देखते हुए बच्चे को स्कूल आने से रोक दिया गया। उन्हें घर लौटा दिया गया है। उन्होंने इसकी सूचना बीईओ को दी है।

बता दें, यह समस्या हर साल सामने आती है, मगर सिस्टम को इससे कोई सरोकार नहीं है। लोग नदी किनारे पिचिंग बनाने, और नदी पर रपटा पुल बनाने की मांग कर चुके हैं,मगर इस पर भी कोई अमल नहीं हुआ। यदि जिम्मेदार इस ओर ध्यान देते तो हजारों की संख्या में रह रहे स्थानीय लोगों को सहूलियत मिल जाती।

ये भी पढ़ें:-बरेली: ट्रेनिंग कार्यशाला का निरक्षण करने पहुंचे एडी बेसिक, गैरहाजिर मिले शिक्षकों पर दिया कार्रवाई आदेश