बरेली: कोरोना को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट, जिले में हर रोज होंगी पांच हजार जांचें

बरेली, अमृत विचार। कोरोना का संकट अभी टला नहीं है, लेकिन जिले में कोरोना जांचों की रफ्तार सुस्त है। बीते दिनों शासन ने आदेश जारी कर नाराजगी जताई थी, जिस पर विभागीय अफसरों ने जांचे बढ़ाने का खाका तैयार कर लिया है। सीएमओ डॉ. बलवीर सिंह ने बताया कि हर सीएचसी प्रभारी को ओपीडी के …
बरेली, अमृत विचार। कोरोना का संकट अभी टला नहीं है, लेकिन जिले में कोरोना जांचों की रफ्तार सुस्त है। बीते दिनों शासन ने आदेश जारी कर नाराजगी जताई थी, जिस पर विभागीय अफसरों ने जांचे बढ़ाने का खाका तैयार कर लिया है। सीएमओ डॉ. बलवीर सिंह ने बताया कि हर सीएचसी प्रभारी को ओपीडी के साथ ही कोरोना जांचें भी करने का आदेश दिया है।
वहीं शहर में एमएमयू यानि मेडिकल मोबाइल यूनिट की टीमों को भी लगाया गया है। जिले में हर रोज चार हजार कोरोना जांचे की जाएंगी जिसके लिए नोडल अधिकारी के साथ ही जिला सर्विलांस अधिकारी को भी निर्देशित कर दिया गया है।
आठ मरीज कोरोना संक्रमित
जिले में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। बीते दो माह से रोजाना 10 से अधिक मरीजों को कोरोना संक्रमण की पुष्टि हो रही है। मंगलवार को जिले में आठ मरीज कोरोना संक्रमित मिले हैं। वहीं कोरोना के सक्रिय मरीजों की संख्या 82 हो गई है।
यह भी पढ़ें- बरेली: मान्यता आठवीं तक और पढ़ाई करा रहे थे 12वीं की, छापेमारी कर हुआ खुलासा