बरेली: शांतिपूर्ण मतदान को 29 पर लगी गैंगस्टर, 138 हुए जिला बदर
बरेली,अमृत विचार। जिले में शांति पूर्ण मतदान को पुलिस ने अपराधियों पर अभियान चलाकर ताबड़तोड़ कार्रवाई की। इसके तहत हजारों लोगों को मुचलका पाबंद कर दिया। उसमें कई भाजपा नेता और उनसे जुड़े लोग भी शामिल हैं। पुलिस अब भी मुचलका पाबंद की कार्रवाई कर रही है। आर्दश आचार संहिता लागू होने के बाद पुलिस …
बरेली,अमृत विचार। जिले में शांति पूर्ण मतदान को पुलिस ने अपराधियों पर अभियान चलाकर ताबड़तोड़ कार्रवाई की। इसके तहत हजारों लोगों को मुचलका पाबंद कर दिया। उसमें कई भाजपा नेता और उनसे जुड़े लोग भी शामिल हैं। पुलिस अब भी मुचलका पाबंद की कार्रवाई कर रही है।
आर्दश आचार संहिता लागू होने के बाद पुलिस ने जिले में 29 अपराधियों के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई करते हुए 8 मामले दर्ज किए। इसके साथ ही माहौल को बिगाड़ने वाले 138 बदमाशों पर गुंडा एक्ट की कार्रवाई करते हुए उन्हें जिला बदर किया। जिले में 628 लोगों को भारी धनराशी से पाबंद किया गया।
साथ ही 43705 लोगों का मुचकला पाबंद भी किया गया। इसके साथ ही 22624 लोगों के शस्त्र जमा कराए गए। 138 लोगों को तमंचे के साथ गिरफ्तार किया गया और कई हजार लीटर लहन नष्ट कर पुलिस ने आबकारी अधिनियम के तहत मामले दर्ज किए।
ये भी पढ़ें-