मुरादाबाद : 'मुसलमानों का सपा से हो चुका है मोहभंग...', कुंदरकी विधायक रामवीर सिंह ने अखिलेश यादव पर साधा निशाना
मुरादाबाद। कुंदरकी के भाजपा विधायक रामवीर सिंह ने समाजवादी पार्टी और उसके मुखिया अखिलेश यादव पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि सपा मुखिया को अब खुद पता चल गया है कि मुसलमान उनसे और उनकी पार्टी से दूर हो गया है। भाजपा के कुंदरकी विधायक लोकनिर्माण विभाग के निरीक्षण गृह में मीडिया कर्मियों से अनौपचारिक बातचीत कर रहे थे। उन्होंने कहा कि उप चुनाव में कुंदरकी विधानसभा में बड़ी हार के बाद से सपा और उसके नेता बौखलाए हैं। मीडिया के माध्यम से पता चला है कि सपा की ओर से चुनाव आयोग से कुंदरकी सहित उन सात सीटों के वीडियो फुटेज मांगे गए हैं। ऐसे में वह पूछते हैं कि क्या उन दो सीटों पर जहां सपा के प्रत्याशी जीते हैं वहां भाजपा की सरकार नहीं है।
उन्होंने आरोप लगाया कि सपा की सरकार में लोगों का हक छीना गया, न लोगों को पारदर्शी तरीके से राशन वितरण हुआ, न बिजली मिली और न गरीब बच्चों को छात्रवृत्ति वितरण में ईमानदारी दिखाई गई। जबकि भाजपा सरकार में सार्वजनिक वितरण प्रणाली की दुकानों से सही तरीके से राशन बंट रहा है। बच्चों की छात्रवृत्ति भी योगी सरकार ने एक हजार रुपये से बढ़ाकर 1200 रुपये कर दिया है। उसका भुगतान सीधे बच्चों के अभिभावकों के बैंक खाते में जा रहा है, कोई बंदरबांट नहीं हो रहा है।
इन सबको देखकर अब मुसलमानों का सपा से मोहभंग हो गया है। क्योंकि अभी तक सपा के लोग केवल मुसलमानों का वोट लेने के लिए इस्तेमाल करते थे। अब मुसलमानों का मोहभंग होता देखकर उन्हें फिर से भ्रमित करने के लिए सपा के लोग चुनाव आयोग से वीडियो रिकॉर्डिंग की सीडी मांग रहे हैं। उन्होंने कहा कि कुंदरकी में मुसलमानों के साथ ही उन्हें हर वर्ग का वोट और समर्थन मिला है। इसके बाद भी यदि सपा के लोगों को गलत लगता है तो मैं अखिलेश यादव से आग्रह करता हूं कि मैं इस्तीफा दे देता हूं और स्वयं मेरे सामने चुनाव लड़ लें उन्हें हकीकत पता चल जाएगा। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी को मुस्लिम छोड़ रहा है इसलिए वह लोगों को भ्रमित कर रहे हैं।
ये भी पढे़ं : मुरादाबाद : यूपी के अल्पसंख्यकों की शिक्षा को लेकर चिंतित रहते थे मनमोहन सिंह