कानपुर में तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने स्कूटी में मारी टक्कर: महिला की मौत, हादसे के बाद चालक गाड़ी छोड़ मौके से हुआ फरार
On
कानपुर, अमृत विचार। चौबेपुर थानाक्षेत्र के बंसठी गांव के निकट शनिवार दोपहर तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने स्कूटी में टक्कर मार दी। दुर्घटना में स्कूटी सवार महिला की मौत हो गई। जरारी गांव निवासी श्याम कुमार सैनी शनिवार सुबह अपनी पत्नी विजयलक्ष्मी (50) के साथ स्कूटी द्वारा शोभन मंदिर दर्शन के लिए गए थे। बताया गया है कि घर वापसी के दौरान रास्ते में बंसठी गांव के निकट पीछे से तेज रफ्तार आ रहे ट्रैक्टर ने स्कूटी में टक्कर मार दी। हादसे के बाद ट्रैक्टर चालक गाड़ी छोड़ मौके से भाग निकला।
दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल महिला को उपचार के लिए आनन-फानन में सीएचसी पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। प्रभारी निरीक्षक राजेंद्रकांत शुक्ला ने बताया कि सड़क दुर्घटना में महिला की मौत हुई है। तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।