बरेली: छात्रा की उम्र कम न करने पर परिजनों ने शिक्षामित्र को स्कूल में घुसकर पीटा

बरेली: छात्रा की उम्र कम न करने पर परिजनों ने शिक्षामित्र को स्कूल में घुसकर पीटा

बरेली, अमृत विचार। स्कूल में छोटी-छोटी बातों पर अभिभावक शिक्षकों के साथ मारपीट व अभद्रता कर रहे हैं। देवरनियां के गिरधरपुर कम्पोजित उच्च प्राथमिक विद्यालय में छात्रा की उम्र कम न करने से नाराज परिजनों ने शिक्षामित्र के साथ मारपीट की। जब अन्य अध्यापकों ने बीच-बचाव किया तो परिजनों ने उनके साथ भी अभद्रता की। …

बरेली, अमृत विचार। स्कूल में छोटी-छोटी बातों पर अभिभावक शिक्षकों के साथ मारपीट व अभद्रता कर रहे हैं। देवरनियां के गिरधरपुर कम्पोजित उच्च प्राथमिक विद्यालय में छात्रा की उम्र कम न करने से नाराज परिजनों ने शिक्षामित्र के साथ मारपीट की। जब अन्य अध्यापकों ने बीच-बचाव किया तो परिजनों ने उनके साथ भी अभद्रता की। शिक्षामित्र की तहरीर पर पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

उच्च प्राथमिक विद्यालय गिरधरपुर मे तैनात शिक्षा मित्र संजय सिंह द्वारा दी गयी तहरीर में कहा कि वह गुरुवार को अपने स्टाफ के साथ शिक्षण कार्य कर रहे थे। दोपहर करीब दो बजे गांव के रहने वाले जमीर अहमद व हसीब अहमद विघालय में आये। जमीर अहमद ने कक्षा पांच में पढ़ने वाली अपनी पुत्री की उम्र करने के लिए कहा।

मना करने पर झगडा करने लगे और अपने गांव के ही इकरार अहमद व सद्दाम को बुला लिया और मारपीट शुरू कर दी। बचाने आये प्रधानाध्यापक मोहम्मद जाहिद, सहायक अध्यापक इसरार अहमद, रमनपाल, निशि, शिक्षा मित्र भरत कुमार को भी गालियां दीं। इसके साथ ही सरकारी दस्तावेजों के साथ छेडछाड कर उन्हें नुक्सान पहुंचाने की कोशिश की।

बाद में अन्य ग्रामीणों के जमा हो जा‌ने पर चारों लोग धमकी देकर चले गए। घटना के बाद स्कूल केसभी अध्यापक थाने पहुंचे और आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर जमीर अहमद, हसीब अहमद, सद्दाम,इकरार अहमद के खिलाफ मारपीट व सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने की रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

गिरधरपुर स्कूल में हुए में विवाद की रिपोर्ट दर्ज कर ली गयी। आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। -सुभाष कुमार, प्रभारी इंस्पेक्टर देवरनिया