बरेली: मोहर्रम के जुलूस के दौरान पथराव करने वाले आठ लोग पुलिस हिरासत में, अन्य की तलाश जारी
बरेली, अमृत विचार। भोजीपुरा में मोहर्रम के जुलूस के दौरान पथराव करने वाले आठ लोगों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। वहीं अन्य लोगों की तलाश जारी है। बता दें भोजीपुरा थाना क्षेत्र के गांव मझौआ गंगापुर में मंगलवार सुबह मोहर्रम का जुलूस निकाला जा रहा था। जिसमें डीजे भी लगाया गया था। …
बरेली, अमृत विचार। भोजीपुरा में मोहर्रम के जुलूस के दौरान पथराव करने वाले आठ लोगों को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। वहीं अन्य लोगों की तलाश जारी है। बता दें भोजीपुरा थाना क्षेत्र के गांव मझौआ गंगापुर में मंगलवार सुबह मोहर्रम का जुलूस निकाला जा रहा था। जिसमें डीजे भी लगाया गया था। डीजे लगाने का दूसरे समुदाय ने विरोध किया। उन्होने बताया कि मोहर्रम के जुलूस में कभी भी डीजे नहीं लगा है। नई परम्परा बताकर लोगों ने विरोध करना शुरु कर दिया। जैसे ही इसकी जानकारी सीओ अजय कुमार गौतम को मिली वह दो थानों की फोर्स के साथ मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने डीजे हटवाकर मामला शांत करा दिया।
जिसके बाद शांतिपूर्वक जुलूस निकाला जा सका। इस दौरान अचानक पथराव शुरु हो गया। जिससे भगदड़ मच गई। पत्थर लगने से कई लोग चोटिल हो गए। किसी तरह से पुलिस ने माहौल को शांत कराया। पुलिस ने दोनों पक्षों से बातचीत कर स्थिति सामान्य कराकर जुलूस को निकलवाया। वहीं इस मामले के बाद पुलिस ने हंगामा व पथराव करने वाले लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की बात कही थी साथ ही आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी। वहीं इस मामले में 13 लोगों को नामजद किया गया और अन्य को अज्ञात रखा गया। वहीं अब इस मामले में पुलिस ने आठ लोगों को हिरासत में ले लिया है। अन्य की तलाश जारी है।
आठ लोगों को भोजीपुरा पुलिस ने हिरासत में लिया है। विधिक कार्यवाही की जा रही है- सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज, एसएसपी, बरेली
ये भी पढ़ें- बरेली: डोहरा गांव को किया जाए नगर निगम में शामिल, दिया ज्ञापन