बरेली: चोरी की बिजली से चार्ज हो रहे थे ई-रिक्शे
बरेली, अमृत विचार। सुबह के बाद अब बिजली विभाग की टीम ने रात में विशेष चेकिंग अभियान शुरू किया है। जिसके तहत बुधवार रात किला उपखंड अधिकारी की मौजूदगी में चले अभियान में टीम ने कई जगह से चोरी की बिजली से ई-रिक्शे चार्ज होते पकड़े। वहीं दिन में भी टीम ने अभियान चलाकर बकाया …
बरेली, अमृत विचार। सुबह के बाद अब बिजली विभाग की टीम ने रात में विशेष चेकिंग अभियान शुरू किया है। जिसके तहत बुधवार रात किला उपखंड अधिकारी की मौजूदगी में चले अभियान में टीम ने कई जगह से चोरी की बिजली से ई-रिक्शे चार्ज होते पकड़े। वहीं दिन में भी टीम ने अभियान चलाकर बकाया बिल पर उपभोक्ताओं के कनेक्शन काट दिए।
लाइन लॉस कम करने के लिए ऊर्जा मंत्री के निर्देश पर पूरे जिले में बकाया बिल वसूली और बिजली चोरी रोकने के लिए अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में बुधवार की रात अधिशासी अभियंता मुकेश कुमार और उपखंड अधिकारी जसीम अख्तर की मौजूदगी में किला क्षेत्र में हाई लॉस फीडर पर सुर्खा तथा बानखाना आदि स्थानों पर रात में 2 बजे विशेष अभियान चलाया गया।
जिसमें कुछ बड़े उपभोक्ता भी पकड़े गए। 2 उपभोक्ता तो चोरी से अलग-अलग स्थानों पर 12 – 12 ई रिक्शा चार्ज कर रहे थे। कुल 15 बिजली चोर पकड़े गए हैं। जिसके बाद सभी के खिलाफ बिजली चोरी की रिपोर्ट अवर अभियंता सुनील पटेल द्वारा दर्ज करवाई गई है। इसके अलावा गुरुवार को दिन में भी 10,000 रुपये से ऊपर के बकायेदारों पर कांबिंग अभियान जारी रहा। जिसमें 50 कनेक्शन बकाए पर काटे गए। अधीक्षण अभियंता विकास सिंघल ने बताया कि शासन के निर्देश पर बकाया बिल वसूली को लेकर अभियान तेज कर दिया है। जिसमें बिजली चोरों को भी पकड़ा जा रहा है।
ये भी पढ़ें-
बरेली: लूट के बाद युवक को चलती ट्रेन से फेंका, पैर कटे