बरेली: पीएम की कासगंज रैली में बरेली का जिक्र, बोले- बरेलीवासी पहले दंगों से परेशान रहते थे, अब एक भी दंगा नहीं हुआ

बरेली: पीएम की कासगंज रैली में बरेली का जिक्र, बोले- बरेलीवासी पहले दंगों से परेशान रहते थे, अब एक भी दंगा नहीं हुआ

बरेली, अमृत विचार। यूपी में विधानसभा चुनाव को लेकर लगातार सरगर्मियां तेज हो रही है। बरेली में महज दो दिनों बाद वोटिंग होनी है। जिसे लेकर सभी पार्टियां चुनाव प्रचार में तेजी से जुटी हुई है। शुक्रवार को पीएम नरेंद्र मोदी खुद कासगंज में चुनावी रैली करने पहुंचे। यहां उन्होंने लोगों को संबोधित करने के …

बरेली, अमृत विचार। यूपी में विधानसभा चुनाव को लेकर लगातार सरगर्मियां तेज हो रही है। बरेली में महज दो दिनों बाद वोटिंग होनी है। जिसे लेकर सभी पार्टियां चुनाव प्रचार में तेजी से जुटी हुई है। शुक्रवार को पीएम नरेंद्र मोदी खुद कासगंज में चुनावी रैली करने पहुंचे। यहां उन्होंने लोगों को संबोधित करने के दौरान ही बरेली का भी जिक्र किया। पीएम ने कहा कि भाजपा से पूर्व की सरकारों में दंगों से बरेलीवासी परेशान रहते थे। बरेली को कई बार दंगों की आग में जलाया गया लेकिन, जब से योगी जी मुख्यमंत्री बने हैं तब से बरेलीवासी सुकून की नींद सो रहे हैं।

पिछले पांच सालों में एक भी दंगा नहीं
पीएम मोदी ने अपने संबोधन में आगे कहा कि पिछले पांच सालों में बरेली क्या पूरे प्रदेश में एक भी दंगा नहीं हुआ। भाजपा सरकार से पहले लोग गुंडो की वजह से त्योहारों में अपने घरों से नहीं निकलते थे। क्योंकि घर से निकलते ही उनके साथ लूटपाट जैसी घटनाएं होती थी। मगर अब सभी हंसकर त्योहार मनाते हैं।

मगर यह हंसी तभी आ सकती है जब फिर से योगी जी ही मुख्यमंत्री बने। इससे पहले जब पीएम मोदी शाहजहांपुर में गंगा एक्सप्रेस वे का शिलान्यास करने आए तो तब भी उन्होंने यूपी के लिए योगी को ही उपयोगी बताया था। उन्होंने एक फॉर्मूले के साथ यूपी और योगी को जोड़ दिया था।

शहर में तमाम जगहों पर लोगों ने सुनी वर्चुअल रैली
प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को वर्चुअल तरीके से बरेली शहर वालों ने भी सुना। कालीबाड़ी हो या शहर का अन्य कोई इलाका। स्थानीय पार्षदों की तरफ से वहां पर एक एलईडी पैनल लगाया गया। जिस पर लोगों ने कासगंज से पीएम मोदी को लाइव सुना।

ये भी पढ़े-

बरेली में अमित शाह: विपक्ष पर साधा निशाना, बोले जेल में बंद गुंडे माफिया सपा सरकार आते ही बाहर घूमने लगेंगे

ताजा समाचार

मलिहाबाद महिला हत्याकांड : भाई से फोन पर बात कर चिल्लाती रही महिला, सूचना के बाद भी पुलिस ने नहीं दिखायी सक्रियता
लखनऊ: दो दोस्तों की गला रेतकर हत्या, हत्यारों ने सड़क किनारे फेंका शव, डबल मर्डर से गांव में दहशत
मुरादाबाद : 50 बाइक सवारों के लाइसेंस व वाहनों के पंजीकरण हुए निलंबित
मुरादाबाद : 58 लाख के बकाये में सीएल गुप्ता वर्ल्ड स्कूल व निर्यात फर्म के बैंक खाते फ्रीज
कासगंज : पटियाली के हथौड़ा खेड़ा में मकान के विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट
मलिहाबाद महिला हत्याकांड : मुख्य आरोपी पुलिस एनकांउटर में ढ़ेर, एक लाख रुपये का था इनामिया हिस्ट्रीशीटर