बरेली: जिलाधिकारी ने हवन पूजन कर चौबारी मेले का किया शुभारंभ

बरेली, अमृत विचार। इस बार कार्तिक माह में लगने वाले चौबारी मेले को लेकर प्रशासन ने खास तैयारी कर रखी है। इस मेले का लोगों को काफी इंतजार रहता है। गंगा स्नान के साथ ही मेले में लगने वाले बाजार,नखासा, घरेलू सामान की बाजार में लोगों की आम जरूरतों का सामान मिल जाता है। यह …
बरेली, अमृत विचार। इस बार कार्तिक माह में लगने वाले चौबारी मेले को लेकर प्रशासन ने खास तैयारी कर रखी है। इस मेले का लोगों को काफी इंतजार रहता है। गंगा स्नान के साथ ही मेले में लगने वाले बाजार,नखासा, घरेलू सामान की बाजार में लोगों की आम जरूरतों का सामान मिल जाता है।
यह भी पढ़ें- बरेली: नेशनल चैंपियनशिप में जलवा बिखेरेंगे रुहेलखंड यूनिवर्सिटी की शूटिंग रेंज के 6 शूटर
आज जिलाधिकारी शिवाकान्त द्विवेदी ने शुक्रवार को रामगंगा चौबारी मेला स्थल पर जाकर फीता काटकर एवं विधिवत हवन पूजन तथा वैदिक मंत्रों के उच्चारण के साथ मेले का शुभारम्भ किया। यह मेला शुक्रवार से शुरू होकर मंगलवार तक चलेगा। जिसमें बरेली ही नहीं शाहजहापुंर, रामपुर, बदायूं, पीलीभीत समेत कई अन्य जनपदों के लोग शामिल होने आते हैं। इस बार भी लाखों लोग कार्तिक मास के इस मेले में आस्था की डूबकी लगाने आने की उम्मीद है।
इस अवसर पर बिथरी चैनपुर विधायक डॉक्टर राधवेंद्र शर्मा, एसएसपी अखिलेश कुमार चौरसिया, अपर जिलाधिकारी नगर डॉ. आरडी पाण्डेय, अपर जिलाधिकारी प्रशासन ऋतु पुनिया, एसपी ट्रैफिक राम मोहन सिंह, नगर मजिस्ट्रेट राकेश कुमार गुप्ता, उप जिलाधिकारी सदर प्रत्यूष पाण्डेय, सहित अन्य अधिकारी व मेला कमेटी के सदस्य उपस्थित रहे।
घाट का लिया जायजा
कार्तिक मेले में लाखों लोग आस्था की डूबकी लगाते हैं। रामंगगा घाट पर किसी प्रकार की किसी को दिक्कत न हो इसको लेकर जिला अधिकारी ने घाट का जायजा लिया। सफाई व्यवस्था का विशेष ध्यान रखने को कहा गया। साथ ही घाटों के आसपास किसी प्रकार की कोई घटना न हो पुलिस चौकी व सहायता केंद्र बनाए गए है। गंगा स्नान के दौरान किसी प्रकार की अप्रीय घटना न हो गोताखोरों की टी को भी लगाया गया है।
चौबारी मेला के दृष्टिगत किया गया रूड डावर्जन
टीपी नगर की ओर से आने वाले दो पहिया वाहन, तिपहिया वाहन, डनलप व अन्य वाहन के द्वारा श्रद्धालु सेटेलाइट, खुर्रम गोटिया से लाल फाटक होते हुये मेला स्थल तक जायेंगे। साथ ही रामपुर रोड की ओर से आने वाले उपरोक्त दो पहिया वाहन, तिपहिया वाहन, डनलप व अन्य वाहन द्वारा श्रद्धालु मिनी बाईपास, सत्यप्रकाश पार्क, सिटी स्टेशन एवं चौपला ब्रिज होते हुये महेशपुरा फाटक होकर मेला क्षेत्र को जायेगें।
नैनीताल एवं पीलीभीत की ओर से आने वाले दो पहिया वाहन, तिपहिया वाहन, डनलप व अन्य वाहन के द्वारा श्रद्धालु सेटेलाइट होते हुये खुर्रम गौटिया से लाल फाटक होते हुये मेला क्षेत्र को जायेंगे। रामपुर रोड तथा शहर से डनलप गाडी का यातायात किला कासिंग से होता हुआ चौकी चौराहा से बड़ा डाकखाना वाले रोड से होता हुआ लाल फाटक से मेला क्षेत्र मे जायेंगे। वहीं बदायूँ की तरफ से आने वाले श्रद्धालुओ को रामगंगा के उस पार बदायूँ रोड पर एवं रोड के नीचे पार्किंग करा दी जायेगी।
आने वाले यातायात को रामगंगा पुल पार नहीं करने दिया जायेगा। साथ ही भारी वाहनों का बदायूँ से ही डायवर्जन कराया जायेगा। यदि कोई वाहन आ भी जाता है तो उसे भमौरा पर रोक दिया जायेगा उसे शहर की तरफ प्रवेश नहीं करने दिया जायेगा। यह डायवर्जन शुक्रवार की रात्रि से बुद्धवार की रात्रि तक लागू किया गया है। कोई भी भारी वाहन बदायूँ की तरफ से बरेली की ओर नहीं आयेगा और न ही बदायूँ की ओर जायेगा।
आवागमन पूर्णतया प्रतिबन्धित रहेगा। बरेली से दिल्ली की ओर जाने वाले समस्त भारी वाहनों (यथा- निजी, रोडवेज बस, ट्रक आदि मालवाहन भारी वाहन) को जनपद ऑवला से शाहाबाद, बिलारी, चन्दौसी, बबराला से डिबाई, नरौरा, बुलन्दशहर होते हुये दिल्ली भेजा जायेगा। सिरौली बस अड्डा पर आने व जाने के लिये प्राईवेट बस पूर्णतया प्रतिबन्धित रहेगी। इन बसों को रामगंगा पुल के पार से ही बदायूँ की ओर को वापस कर दिया जायेगा। इसी प्रकार मैक्स, मैजिक, आटो भी प्रतिबन्धित रहेंगे।
यह भी पढ़ें- बरेली: फांसी के फंदे से लटककर युवक ने दी जान, मचा कोहराम