बरेली: पीडब्ल्यूडी के जेई पर ऑफिस में जाकर ठेकेदार ने ताना तमंचा

बरेली: पीडब्ल्यूडी के जेई पर ऑफिस में जाकर ठेकेदार ने ताना तमंचा

अमृत विचार बरेली। सही निर्माण कार्य करने की बात कहने पर ठेकेदार ने लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के ऑफिस में जाकर अवर अभियंता पर रिवाल्वर तान दिया। उसे जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी ठेकेदार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। राकेश कुमार ने बताया कि वह …

अमृत विचार बरेली। सही निर्माण कार्य करने की बात कहने पर ठेकेदार ने लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के ऑफिस में जाकर अवर अभियंता पर रिवाल्वर तान दिया। उसे जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी ठेकेदार के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।

राकेश कुमार ने बताया कि वह विभाग में अवर अभियंता के पद पर तैनात हैं। लोक निर्माण विभाग के लिए किला के दोमनी मस्जिद के पास रहने वाले तस्लीम अली ठेकदारी करते हैं। आरोप है कि 13 जून को पूर्वाह्न करीब 11 बजे तस्लीम विभाग के प्रांतीय खंड के स्टोर पर आए और तारकोल की मांग करने लगे। इस पर राकेश कुमार ने उन्हें अच्छा मटेरियल लगाकर निर्माण करने की बात कही तो वह चिढ़ गए। आरोप है कि तस्लीम ने राकेश कुमार पर रिवाल्वर तानकर उन्हें जान से मारने की धमकी दी। बाद में वह गाली गलौज करने लगे। उन्होंने वहां से भागकर जान बचाई। मंगलवार को राकेश कुमार ने साथियों के साथ एसएसपी कार्यालय पहुंचकर मामले की शिकायत की। पुलिस ने बुधवार रात आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

हिमांशु निगम, इंस्पेक्टर कोतवाली-
ठेकेदार पर जेई ने रिवाल्वर तानने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

ये भी पढ़ें- बरेली: राइस मिलों में ब्लेंडर लगाए जाने को लेकर बैठक का आयोजन