बरेली: बिना पढ़े परीक्षा देंगे परिषदीय स्कूलों के बच्चे

बरेली: बिना पढ़े परीक्षा देंगे परिषदीय स्कूलों के बच्चे

बरेली, अमृत विचार। बेसिक शिक्षा परिषद की परीक्षाएं मंगलवार से शुरू होंगी। परीक्षा कार्यक्रम जारी हो चुका है। जिले में एक ही समय सारिणी और माडल प्रश्न पत्रों से वार्षिक परीक्षाएं होंगी। 22 से 26 मार्च तक केवल पांच दिन में परीक्षाएं खत्म हो जाएंगी। परिषदीय विद्यालयों में कोरोना के कारण सबसे ज्यादा पढ़ाई चौपट …

बरेली, अमृत विचार। बेसिक शिक्षा परिषद की परीक्षाएं मंगलवार से शुरू होंगी। परीक्षा कार्यक्रम जारी हो चुका है। जिले में एक ही समय सारिणी और माडल प्रश्न पत्रों से वार्षिक परीक्षाएं होंगी। 22 से 26 मार्च तक केवल पांच दिन में परीक्षाएं खत्म हो जाएंगी।
परिषदीय विद्यालयों में कोरोना के कारण सबसे ज्यादा पढ़ाई चौपट हुई।

गरीब परिवारों के पास स्मार्ट फोन न होने के कारण बच्चों की ऑनलाइन पढ़ाई नहीं हो सकी। फरवरी में स्कूल खुले तो शिक्षक चुनाव ड्यूटी में लग गए। दूसरे विभाग से जारी कार्यक्रम के अनुसार परीक्षा के बीच एक भी दिन की छुट्टी नहीं है इसको देखते हुए सरल प्रश्न पत्र बनाने पर जोर दिया गया है, जिससे बच्चों को कठिनाई न हो।

परिषदीय स्कूलों में कोरोना संक्रमण के दौरान मोहल्ला पाठशाला के तहत शिक्षकों को पढ़ाने के निर्देश दिए गए थे। मगर कहीं जगह का अभाव रहा तो कहीं शिक्षकों की लापरवाही के कारण मोहल्ला पाठशाला नहीं चली। घर-घर जाकर बच्चों को काम देने की योजना भी सफल नहीं हो पाई थी। यानी बिना पढ़े ही जिले के करीब तीन लाख बच्चे परीक्षा देंगे।

दो पालियों में परिषदीय स्कूलों की परीक्षाओं का कार्यक्रमः कक्षा एक से आठवीं तक पहली पाली सुबह 9.30 से 11:30 बजे तक रहेगी। दूसरी पाली दोपहर 12:30 बजे से 2:30 बजे तक होगी। बीएसए विनय कुमार ने बताया कि परिषदीय परीक्षाओं की तैयारी पूरी हो चुकी है। विद्यालयों में परीक्षा मंगलवार से शुरु होगी। परी 31 मार्च को जारी किया जाएगा।

ये भी पढ़ें-

बरेली: आधुनिक शिक्षा के दौर में उर्दू पाठ्यक्रम में बदलाव की जरूरत

ताजा समाचार

Bahraich News : कृषि मंत्री बोले इतिहास से किया गया छेड़छाड़, पूरे में आक्रांताओं के प्रति है नाराजगी
AFC Asian Cup qualifiers : बांग्लादेश से ड्रॉ के बाद भारतीय मुख्य कोच मनोलो मार्केज निराश, कहा-भारत तीन कदम पीछे चला गया 
Kanpur: गोशालाओं में सीसीटीवी से होगी निगरानी, रिकार्डिंग से पता चलेगी गोवंश को समय से चारा और उपचार मिलने की हकीकत
युवाओं का भविष्य सफल बनाने में विफल रही केंद्र सरकार, स्कूलों में घटी दाखिलों की संख्या, बोले कांग्रेस नेता
Kanpur: मेडिकल कॉलेज में शुरू हुआ पहला आई बैंक, मरीजों को मिलेगा लाभ, 400 कार्निया सुरक्षित रखने की होगी व्यवस्था
New Zealand vs Pakistan : न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान को आठ विकेट से हराया, टी-20 सीरीज भी जीती