Amiphoria 2025 : अवध विश्वविद्यालय के मेधावियों ने झटके कई पुरस्कार
Ayodhya, Amrit Vichar : डाॅ राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के फैशन डिजाइनिंग एवं गारमेंट टेक्नोलॉजी के छात्रों ने एमिटी विश्वविद्यालय, लखनऊ में सांस्कृतिक महोत्सव अमिफोरिया-2025 में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विश्वविद्यालय का परचम फहराया।
इस महोत्सव में ‘पुनः जियो , आनन्दित हों, ऊर्जा प्राप्त करें‘ थीम पर छात्रों को प्रतिभा दिखाने का अवसर मिला। जिसमें छात्रों ने अपनी रचनात्मकता का शानदार प्रदर्शन करते प्रथम, द्वितीय उपविजेता के साथ कई पुरस्कार अपने नाम किए। महोत्सव में ‘दिव्य वानर‘ समूह की थीम पर प्रथम उपविजेता सोनाक्षी यदुवंशी, आमना रफी, अक्षत जयसवाल, साक्षी रावत, तहसीन शकील व रूपाली ने पारंपरिक वस्त्रों को दिव्यता और आधुनिकता के संगम के रूप में प्रस्तुत किया।
वहीं द्वितीय उपविजेता रितिका दुबे, इकरा बानों, आयुषी यादव, श्रृंगारिका यादव, प्रीति दुबे, अनुप्रिया पाल, शिखा वर्मा ‘नवदुर्गा‘ थीम पर नौ देवियों की शक्ति और महिला सशक्तिकरण का आकर्षण प्रदर्शन किया। वहीं संस्कृति मिश्रा को ‘पंचभूत‘ थीम पर सांत्वना पुरस्कार मिला। इन्होंने सृष्टि के पांच तत्वों पृथ्वी, जल, अग्नि, वायु और आकाश को अद्वितीय फैशन डिजाइनों के माध्यम से दर्शाया। विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो प्रतिभा गोयल ने कौटिल्य प्रशासनिक भवन के सभागार में विद्यार्थियों को सफलता पर बधाई दी।
उन्होंने कहा कि रचनात्मकता संभावनाओं का खोज है। इस तरह के आयोजनों में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेते रहना चाहिए। इससे व्यक्तित्व का विकास होगा। विभागाध्यक्ष डॉ सुरेंद्र मिश्र, प्रो अनूप कुमार सहित अन्य शिक्षकों ने उज्ज्वल भविष्य की कामना की। मौके पर शालिनी पाण्डेय, विनीता मोटवानी पटेल, रत्नेश यादव सहित अन्य मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें- Ayodhya News : निजीकरण कर्मियों ही नहीं उपभोक्ताओं के लिए भी बनेगा अभिशाप : रघुवंश मणि
