बरेली: माहौल खराब करने का प्रयास, रिपोर्ट दर्ज

फतेहगंज पश्चिमी, अमृत विचार । एक समुदाय के लिए आपत्तिजनक टिप्पणी कर माहौल खराब करने का प्रयास किया गया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच पड़ताल शुरु कर दी है। कस्बे के लोगों ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि नगर पंचायत के नाम से एक ग्रुप है। इसमें कई …
फतेहगंज पश्चिमी, अमृत विचार । एक समुदाय के लिए आपत्तिजनक टिप्पणी कर माहौल खराब करने का प्रयास किया गया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर जांच पड़ताल शुरु कर दी है। कस्बे के लोगों ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि नगर पंचायत के नाम से एक ग्रुप है। इसमें कई पोस्ट एक समुदाय के खिलाफ की गई।
जिसको नजरअंदाज कर दिया। हद तब हो गयी जब देव मौर्या नाम का व्यक्ति निवासी ग्राम पटटी ने मोहम्मद साहब व उनके परिवार से सम्बंधित आपत्ति जनक पोस्ट डाली जिससे उनको ठेस पहुंची। थाना प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि इस प्रकरण में देव मौर्या ग्राम पटटी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।
ये भी पढ़ें-
बरेली: शहीद-ए- वतन की मजार के समीप गंदगी व शराब की बोतल देख भड़के