बरेली: 100 दिवसीय कार्यक्रम को पूरा करने में लापरवाही पर होगी कार्रवाई

बरेली: 100 दिवसीय कार्यक्रम को पूरा करने में लापरवाही पर होगी कार्रवाई

बरेली, अमृत विचार। जीआईसी में शनिवार को हुई बैठक में मुख्यमंत्री के सौ दिवसीय शैक्षिक कार्यक्रमों की समीक्षा की गई। डीआईओएस डा. मुकेश कुमार सिंह ने प्रधानाचार्यों व नोडल अधिकारियों को उक्त कार्यक्रमों को प्राथमिकता से पूरा कराने के निर्देश दिए। साथ ही इसमें किसी प्रकार की लापरवाही पाएं जाने पर कार्रवाई का सामना करने के लिए …

बरेली, अमृत विचार। जीआईसी में शनिवार को हुई बैठक में मुख्यमंत्री के सौ दिवसीय शैक्षिक कार्यक्रमों की समीक्षा की गई। डीआईओएस डा. मुकेश कुमार सिंह ने प्रधानाचार्यों व नोडल अधिकारियों को उक्त कार्यक्रमों को प्राथमिकता से पूरा कराने के निर्देश दिए। साथ ही इसमें किसी प्रकार की लापरवाही पाएं जाने पर कार्रवाई का सामना करने के लिए तैयार रहने की चेतावनी दी।

बैठक के दौरान जिन कार्यों में धीमी गति पाई गई, उनसे संबंधित प्रधानाचार्यों व नोडल अधिकारियों को निर्देश जारी करते हुए स्पष्ट किया गया कि प्राथमिकता के कार्यक्रमों को हर हाल में समयबद्धता के साथ पूर्ण करें। 30 मई तक शत प्रतिशत उपलब्धि प्रदर्शित करें। डीआईओएस ने नामांकन शिविर लगाकर शत प्रतिशत बच्चों का नामांकन करने और डेटा ऑनलाइन अपडेट करने का निर्देश दिया। इसके साथ ही योग दिवस के लिए अभी से योग प्रोटोकोल के अनुसार तैयारी शुरू कराने के लिए कहा।

कहा कि निर्देशों का अनुपालन न होने की स्थिति में संबंधित प्रधानाचार्य का व्यक्तिगत दायित्व निर्धारित किया जाएगा। समस्त नोडल अधिकारियों से इसके लिए आवंटित विद्यालयों से तत्काल संपर्क कर कार्रवाई कराए जाने के निर्देश दिए गए। बैठक में जुलाई से मिशन टॉपर व पैनल इंस्पेक्शन समेत अन्य योजनाओं के विषय में भी निर्देश दिए। बैठक में डा. अवनीश यादव, अनु पाराशर, कुसुमलता, विकास पाठक समेत राजकीय विद्यालयों के प्रधानाचार्य उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें- बरेली: स्कूली बच्चों ने जानी डाक विभाग की कार्यप्रणाली