बरेली: फरीदपुर में बैंक से छह लाख रुपये चोरी, आरोपी सीसीटीवी में कैद
बरेली, अमृत विचार। फरीदपुर में एक थोक व्यापारी का बैंक से रुपयों से भरा थैला चोरी हो गया। इससे बैंक में हड़कंप मच गया। सूचना पर फरीदपुर थाने से पुलिस पहुंची। बैंक के सीसीटीवी कैमरे चेक कराए गए जिसमें एक आरोपी बैंक से थैला ले जाते दिख रहा है। घटना सोमवार दोपहर करीब 1:00 बजे की …
बरेली, अमृत विचार। फरीदपुर में एक थोक व्यापारी का बैंक से रुपयों से भरा थैला चोरी हो गया। इससे बैंक में हड़कंप मच गया। सूचना पर फरीदपुर थाने से पुलिस पहुंची। बैंक के सीसीटीवी कैमरे चेक कराए गए जिसमें एक आरोपी बैंक से थैला ले जाते दिख रहा है। घटना सोमवार दोपहर करीब 1:00 बजे की है। महादेव मोहल्ला निवासी डब्लू भारद्वाज नगर स्थित स्टेट बैंक में रुपए जमा करने के लिए आए थे। उनका गली गन्ना दफ्तर के पास साबुन और गुटखे का बड़ा कारोबार है। छह लाख रुपये उनके थैले में रखे हुए थे।
जिसको उन्होंने पर्ची के साथ कैश चैंबर में गिनने के लिए दे दिया औऱ वह खुद पास में ही बेंच पर बैठ गए। इस बीच उनके पास किसी परिचित का फोन आ गया। वह बात करने लगे। ध्यान भटकते ही आरोपी ने कैश चैंबर में हाथ डालकर थैला निकाला। पलक झपकते ही वह बैंक से गायब हो गया। इधर, व्यापारी काफी देर तक नम्बर न आने पर बैंककर्मी से पूछताछ करने पहुंचा तो वहां थैला न देख वह दंग रह गया। इसकी शिकायत उसने बैंक अधिकारियों से। सूचना पर फरीदपुर इंस्पेक्टर धर्मेंद्र सिंह भी मौके पर पहुंच गए।
उन्होंने सीसीटीवी चेक किये तो एक संदिग्ध थैला ले जाते दिखा। उसकी शिनाख्त की कोशिश की गई लेकिन किसी को उसके बारे में कोई जानकारी नहीं थी। संभवतः वह नगर का नहीं है। इसलिए खुलेआम बिना चेहरे को ढंके हुए वह थैला ले जा रहा है। इंस्पेक्टर का कहना है कि आरोपी की तलाश की जा रही है। आसपास के थानों में भी उसकी तस्वीर भेजी गई है ताकि उसकी पहचान हो सके। बैंक प्रबंधक लवनेश कुमार ने बताया कि पुलिस को जांच में सहयोग किया जा रहा है
ये भी पढ़ें- बरेली: 15 दिवसीय शूटिंग प्रशिक्षण शिविर समाप्त