Bareilly: नए साल में इन लोगों के कट जाएंगे राशन कार्ड, जानें वजह

Bareilly: नए साल में इन लोगों के कट जाएंगे राशन कार्ड, जानें वजह

सुरेश पाण्डेय, बरेली। अब कार और ट्रैक्टर वालों के राशन कार्ड निरस्त किए जाएंगे। परिवहन विभाग से डेटा आने के बाद खाद्य आपूर्ति विभाग ने कार्रवाई शुरू कर दी है। बैंक खाते से लिंक आधार कार्ड के आधार पर इन लोगों का डेटा जुटाया गया है। इससे पहले जिले में आयकरदाता, तीन हेक्टेयर से ज्यादा जमीन वाले किसानों के तीन हजार राशनकार्ड निरस्त किए जा चुके हैं।

खाद्य आपूर्ति विभाग के पास तीन हेक्टेयर से ज्यादा भूमि वाले किसानों का डेटा पहुंच गया है। इन किसानों ने क्रय केंद्रों पर तीन लाख से ज्यादा का गेहूं और धान भी बेचा है। सरकार ने इस राशि को किसान की आय माना है। ये किसान राशन कार्ड बनवाकर कोटे से मुफ्त का राशन भी ले रहे हैं। ऐसे किसानों के राशन कार्ड निरस्त करने शुरू कर दिए गए हैं।

पिछले दिनों नवाबगंज तहसील में पांच सौ कार्ड और पूरे जिले में तीन हजार से ज्यादा राशन कार्ड निरस्त किए गए। अफसरों का कहना है कि किसान गन्ने की खेती भी करते हैं और इसका रिकॉर्ड चीनी मिलों के पास है। इसका रिकॉर्ड अभी खाद्य विभाग के पास नहीं आया है। रिकॉर्ड आने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

उपायुक्त खाद्य मदन कुमार ने बताया कि जैसे-जैसे डेटा आनलाइन होता जाएगा, वैसे-वैसे आय के हिसाब से राशनकार्ड निरस्त किए जाएंगे। किसान सम्मान निधि पहले सभी को दी जा रही थी लेकिन जब उसे आईटीआर से जोड़ा तो कई लोगों के नाम कट गए। विधवा पेंशन लेने वाली महिलाओं के भी इसी डेटा के तहत नाम हटाए गए।

उन्होंने बताया कि आने वाले दिनों में ऐसा भी हो सकता है कि पेंशन, राशन, विकलांग, वृद्धावस्था पेंशन, क्रय केंद्र पर खरीद वाले, आईटीआर, गाड़ी वाले, सभी डेटा एक साथ सभी जगहों पर आ जाएंगे तो उससे भी डुप्लीकेसी खत्म हो जाएगी, तब वही व्यक्ति योजना का लाभ ले सकेगा जो वास्तविक होगा। अभी एक व्यक्ति कई-कई योजनाओं का लाभ ले रहा है।

उन्होंने बताया कि नए राशन कार्ड बनाने में कोई रोक नहीं है। वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार राशन कार्ड बनाए जा रहे हैं लेकिन यह तभी बन रहे हैं जब गलत तरीके से योजना का लाभ ले रहे लोगों के यूनिट और कार्ड निरस्त किये जा रहे हैं। पात्र लोगों के ही राशन कार्ड बनाए जा रहे हैं। छह माह से राशन नहीं लेने पर सात हजार यूनिट काटी गई हैं। शासनादेश के तहत समय-समय पर अभियान चलाकर राशन कार्डों की जांच की जाती है।

यह भी पढ़ें- Bareilly: फिर चली ट्रेन, रेलवे ने किया था कैंसिल...यात्रियों को राहत