कानपुर में कमलेश फाइटर और गैंग के पांच सदस्यों पर गैंगस्टर की कार्रवाई: इनको बनाया गया सदस्य

कानपुर में कमलेश फाइटर और गैंग के पांच सदस्यों पर गैंगस्टर की कार्रवाई: इनको बनाया गया सदस्य

कानपुर, अमृत विचार। कानपुर में पुलिस ने संगठित गिरोह चलाने वालों पर शिकंजा कसा है। पुलिस ने कमलेश फाइटर और उसके गैंग के पांच सदस्यों पर गैंगस्टर की कार्रवाई की। कमलेश फाइटर और उसके पांच साथियों पर अवैध वसूली और धमकी करने का आरोप है। स्वरूप नगर पुलिस ने गैंगस्टर की कार्रवाई की। इसमें कमलेश फाइटर को गैंग का सदस्य बनाया गया है। स्वरूप नगर पुलिस ने कमलेश और उसके गैंग के खिलाफ स्वरूप नगर थाने में गैंगस्टर की एफआईआर दर्ज की है। 

कमलेश पत्रकारिता की आड़ में चला रहा था गैंग

हिस्ट्रीशीटर कमलेश फाइटर शहर में पत्रकारिता की आड़ में वसूली का गैंग चला रहा था। गैंग का लीडर कमलेश फाइटर है। कमलेश फाइटर और उसके गैंग के सदस्य निर्माणाधीन मकानों में नक्शा के विपरीत या मानक का पालन नहीं करने पर केडीए में आईजीआरएस से शिकायत करवाता था। इसके बाद मानक के विपरीत बन रही भवन मालिकों और बिल्डरों से लाखों रुपये की वसूली करता था। 

इनको भी किया गया शामिल

कमलेश फाइटर को गैंग लीडर और पांच सदस्य जुबली रोड चमनगंज निवासी मोहम्मद रियाज, इस्तिकाराबाद अनवरगंज निवासी मुशीर खान, हरिहरनाथ शास्त्री नगर काकादेव निवासी संजय पाल उर्फ दद्दा, बांदा नरैनी निवासी सूरज कुमार उर्फ मजनू और हीरामन का पुरवा बेकनगंज निवासी शानू लफ्फाज के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की है।

ये भी पढ़ें- कानपुर में छेड़खानी में शांतिभंग का खेल: सीपी ने किया फेल, पीड़िता ने पुलिस कमिश्नर से लगाई थी गुहार, बोली- पड़ोसी ने दुष्कर्म का किया प्रयास