Salman Khan Birthday : सलमान खान ने मनाया 59वां जन्मदिन, भांजी आयत संग मिलकर काटा बर्थडे केक...देखिए VIDEO
मुंबई। बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान आज 59वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। तीन दशकों से ज्यादा के एक्टिंग करियर में सलमान ने 85 फिल्में कीं हैं। 74 अवॉर्ड जीत चुके हैं। हर साल की तरह इस बार भी सलमान ने अपना बर्थडे केक अपनी भांजी आयत के साथ मिलकर काटा है। इस बर्थडे सेलिब्रेशन की कुछ झलकियां सामने आई हैं। दरअसल, अर्पिता और आयुष की बेटी आयत का जन्मदिन भी 27 दिसंबर को आता है।
https://www.instagram.com/p/DEDoAuhMtbY/
बहन अर्पिता ने रखी पार्टी
26 दिसंबर सलमान की बहन अर्पिता खान शर्मा ने एक्टर और अपनी बेटी के लिए पार्टी रखी थी, जिसमें सलमान की एक्स-गर्लफ्रेंड संगीता बिजलानी और रूमर्ड गर्लफ्रेंड यूलिया वंतूर के अलावा बॉलीवुड के कई स्टार्स शामिल हुए। इस पार्टी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
सिकंदर फिल्म में जल्द नजर आएंगे सलमान
सलमान खान की अपकमिंग फिल्म 'सिकंदर' है, जिसका टीजर आज उनके जन्मदिन के मौके पर रिलीज होने वाला था। लेकिन, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के निधन की वजह से अब फिल्म का टीजर 28 दिसंबर को जारी किया जाएगा। इस फिल्म में सलमान खान के साथ रश्मिका मंदाना नजर आएंगी। साजिद नाडियाडवाला ने आगामी बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘सिकंदर’ का हाल ही में सोशल मीडिया पर फर्स्ट लुक पोस्टर जारी किया था। साजिद नाडियाडवाला ने फिल्म का निर्माण किया है।
ये भी पढे़ं : भगदड़ मामले में अदालत के समक्ष पेश हुए अभिनेता अल्लू अर्जुन, नियमित जमानत की याचिका दायर की