बरेली: एक SI और 4 सिपाही निलंबित, श्रद्धालुओं से किया था अभद्र व्यवहार, SSP ने लिया एक्शन

बरेली, अमृत विचार। खाटू श्याम बाबा मनोना दंडवत यात्रा कर दर्शन करने आ रहे श्रद्धालुओं की पुलिस द्वारा पिटाई किए जाने की जानकारी मिलने पर श्रद्धालु आक्रोशित हैं। दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्यवाही करने के लिए कोतवाली परिसर में धरने पर बैठ गए। बता दें कि श्रद्धालु बीती रात बदायूं की ओर से दंडवत यात्रा …
बरेली, अमृत विचार। खाटू श्याम बाबा मनोना दंडवत यात्रा कर दर्शन करने आ रहे श्रद्धालुओं की पुलिस द्वारा पिटाई किए जाने की जानकारी मिलने पर श्रद्धालु आक्रोशित हैं। दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्यवाही करने के लिए कोतवाली परिसर में धरने पर बैठ गए। बता दें कि श्रद्धालु बीती रात बदायूं की ओर से दंडवत यात्रा करते हुए आ रहे थे।
श्रद्धालुओं ने आरोप लगाया कि पुलिस ने उनके साथ मारपीट की। इसकी जानकारी उन्होंने मनोना खाटू श्याम बाबा के धाम पर आकर सेवकों को दी। इससे श्रद्धालु पुलिस के खिलाफ आक्रोशित हो गए। कोतवाल राकेश कुमार सिंह ने धार्मिक स्थल पर पहुंचकर श्रद्धालुओं से वार्ता की। इसके बावजूद भी धाम के सेवक और भक्त कोतवाली परिसर में धरने पर बैठे रहे।
थाना आंवला क्षेत्रान्तर्गत मनौना धाम में श्री खाटू श्याम जी के मंदिर में दर्शन करने के लिए जा रहे दर्शनार्थी के साथ पुलिसकर्मियों के द्वारा अभद्र व्यवहार करने की शिकायत पर #SSPBareilly द्वारा एक उ0नि0 व चार आरक्षियों को निलंबित करने के सम्बन्ध में #SPRABareilly की बाईट। #UPPolice https://t.co/coeMJGd8S9 pic.twitter.com/VsNZgmOyz5
— Bareilly Police (@bareillypolice) October 2, 2022
वहीं, अब थाना आंवला क्षेत्रान्तर्गत मनौना धाम में श्री खाटू श्याम के मंदिर में दर्शन करने के लिए जा रहे दर्शनार्थी के साथ पुलिसकर्मियों के द्वारा अभद्र व्यवहार करने की शिकायत पर एसएसपी अखिलेश चौरसिया ने एक एसआई व चार आरक्षियों को निलंबित कर दिया।
ये भी पढ़ें : बरेली: शिक्षिकाओं को भेजे अश्लील मैसेज, रिपोर्ट दर्ज, आरोपी शिक्षक फरार