बाराबंकी : साइबर क्राइम का शिकार हुई महिला, PM आवास दिलाने के नाम पर आरोपी ने लगाया हजारों का चूना

बाराबंकी : साइबर क्राइम का शिकार हुई महिला, PM आवास दिलाने के नाम पर आरोपी ने लगाया हजारों का चूना

बाराबंकी। पीएम आवास दिलाने के नाम पर अज्ञात युवक द्वारा महिला से ऑनलाइन ठगी की गई। ऑनलाइन ठगी का शिकार एक महिला हो गई। सुबेहा थाना भटगंवा निवासिनी गयादेई पत्नी सत्यनाथ जिनके मोबाइल फोन पर एक कॉल आई। वही फोन में एक युवक ने बताया कि तुम्हारी कॉलोनी मंजूर हो गई है। यह बात अज्ञात …

बाराबंकी। पीएम आवास दिलाने के नाम पर अज्ञात युवक द्वारा महिला से ऑनलाइन ठगी की गई। ऑनलाइन ठगी का शिकार एक महिला हो गई। सुबेहा थाना भटगंवा निवासिनी गयादेई पत्नी सत्यनाथ जिनके मोबाइल फोन पर एक कॉल आई।

वही फोन में एक युवक ने बताया कि तुम्हारी कॉलोनी मंजूर हो गई है। यह बात अज्ञात ठगों ने फोन के जरिए महिला को बताया। वहीं व्यक्ति द्वारा यह भी बताया गया कि तुम मेरे खाता नंबर 8546086379 पर 28500 रूपए भेज दीजिए। महिला ने कमेला चौराहे पर स्थित पांडेय जन सेवा केंद्र पर जाकर उक्त व्यक्ति के खाता पर ₹28500 ट्रांसफर करवा दिया।

लेकिन जब से महिला ने पैसा ट्रांसफर किया तब से इस अज्ञात व्यक्ति का फोन स्विच ऑफ हो गया। और महिला अब इधर-उधर परेशान होने लगी। वहीं इसकी शिकायत महिला ने सुबेहा थाना प्रभारी से की है।

पढ़ें-लखनऊ: साल के अंत तक सभी थानों में होगी साइबर क्राइम हेल्प डेस्क

ताजा समाचार

मलिहाबाद महिला हत्याकांड : भाई से फोन पर बात कर चिल्लाती रही महिला, सूचना के बाद भी पुलिस ने नहीं दिखायी सक्रियता
लखनऊ: दो दोस्तों की गला रेतकर हत्या, हत्यारों ने सड़क किनारे फेंका शव, डबल मर्डर से गांव में दहशत
मुरादाबाद : 50 बाइक सवारों के लाइसेंस व वाहनों के पंजीकरण हुए निलंबित
मुरादाबाद : 58 लाख के बकाये में सीएल गुप्ता वर्ल्ड स्कूल व निर्यात फर्म के बैंक खाते फ्रीज
कासगंज : पटियाली के हथौड़ा खेड़ा में मकान के विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट
मलिहाबाद महिला हत्याकांड : मुख्य आरोपी पुलिस एनकांउटर में ढ़ेर, एक लाख रुपये का था इनामिया हिस्ट्रीशीटर