बाराबंकी: सड़क दुर्घटना में युवक की दर्दनाक मौत, मृतक के पिता ने लगाया ये आरोप
बाराबंकी। कोतवाली फतेहपुर क्षेत्र में गुरुवार रात भगौली रोड पर कसियापुर रेलवे क्रासिंग के पास तेज रफ्तार कार सड़क किनारे खड्डे में जा गिरी। दुर्घटना में कार चालक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने हादसे में घायल युवक को सीएचसी फतेहपुर पहुंचाया। जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर …
बाराबंकी। कोतवाली फतेहपुर क्षेत्र में गुरुवार रात भगौली रोड पर कसियापुर रेलवे क्रासिंग के पास तेज रफ्तार कार सड़क किनारे खड्डे में जा गिरी। दुर्घटना में कार चालक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने हादसे में घायल युवक को सीएचसी फतेहपुर पहुंचाया। जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक के पिता ने पुत्र की हत्या होने का आरोप लगाया है।
फतेहपुर क्षेत्र के ग्राम पहाड़पुर निवासी विनोद उर्फ पप्पू वर्मा के दो पुत्र राज वर्मा (18 वर्ष) व आकाश (16 वर्ष) थे। पप्पू का एक मकान महमूदाबाद क्षेत्र के ग्राम बन्नी में है। बड़ा पुत्र राज महमूदाबाद के प्रकाश इंटर कॉलेज में इंटर का छात्र था। गुरुवार को राज पहाड़पुर से अपनी कार लेकर बन्नी गांव के लिए निकला था। बताते हैं, इस दौरान उसे ग्राम बिहुरा निवासी उसके मित्र लकी ने उसे लखनऊ एयरपोर्ट चलकर अपने रिश्तेदार को घर लाने की बात कही। इस पर राज महमूदाबाद के साथी युवक सुहेल व लकी के साथ एयरपोर्ट गया था।
लकी व उसके रिश्तेदार को बिहुरा छोड़कर राज वापस महमूदाबाद लौट रहा था। रास्ते में कसियापुर रेलवे क्रासिंग के पास तीखा मोड है। रात करीब 10:30 बजे कार सड़क किनारे खड्डे में गिर कर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। कार ड्राइव कर राज के सिर में गंभीर चोटे आयी। साथ मौजूद सोहेल भी घायल हो गया। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने उसे सीएचसी फतेहपुर भेज दिया। जहां डाक्टरों ने राज को मृत घोषित कर दिया । पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
पिता पप्पू वर्मा ने बताया कि रात करीब 11:45 पर उन्हें पुलिस द्वारा हादसे की सूचना मिली। बदहवास घरवाले तत्काल अस्पताल व मौके पर पहुंचे। पिता का कहना है कि मौके पर हालात घटना को संदिग्ध बता रहे थे। कुछ ही दूर पहले खून भी बिखरा मिला। उन्होनें बेटे की हत्या कर घटना को दुर्घटना का रूप देने का आरोप लगाया है। इंस्पेक्टर संजय मौर्य ने बताया की प्रथम दृष्टया मामला पूरी तरह सड़क हादसे का लग रहा है। पीएम रिपोर्ट के आधार पर आगे कार्यवाही शुरू होगी।
यह भी पढ़ें:-लखनऊ: 90 लाख रुपए की धोखाधड़ी करने वाला आरोपी गिरफ्तार, जानें मामला