बाराबंकी : वोकल फाॅर लोकल के तहत लगी तीन दिवसीय प्रदर्शनी का समापन

बाराबंकी : वोकल फाॅर लोकल के तहत लगी तीन दिवसीय प्रदर्शनी का समापन

अमृत विचार, बाराबंकी। रविवार को ओम प्रभा जिला पंचायत सदस्य की अध्यक्षता में “वोकल फॉर लोकल” के तहत गांधी जयंती समारोह ट्रस्ट, गांधी भवन, देवा रोड, बाराबंकी में 23 सितंबर से 25 सितंबर तक आयोजित तीन दिवसीय प्रदर्शनी कार्यक्रम का समापन किया गया। इस प्रदर्शनी में एक जनपद एक उत्पाद एवं हस्तशिल्पियों द्वारा निर्मित उत्पादों …

अमृत विचार, बाराबंकी। रविवार को ओम प्रभा जिला पंचायत सदस्य की अध्यक्षता में “वोकल फॉर लोकल” के तहत गांधी जयंती समारोह ट्रस्ट, गांधी भवन, देवा रोड, बाराबंकी में 23 सितंबर से 25 सितंबर तक आयोजित तीन दिवसीय प्रदर्शनी कार्यक्रम का समापन किया गया।

इस प्रदर्शनी में एक जनपद एक उत्पाद एवं हस्तशिल्पियों द्वारा निर्मित उत्पादों की कुल 30 स्टालों के निदेशक, प्रोपराइटर, उद्यमियों को जिला पंचायत सदस्य के द्वारा सहभागिता प्रमाण पत्र वितरित किया गया।

जिला पंचायत सदस्य ने अपने उदबोधन में आम जनमानस से अपील की, कि वे स्थानीय उत्पादों की खरीददारी करें तथा इस प्रदर्शनी में प्रतिभाग कर रहे उद्यमियों से भी अनुरोध किया की वे अपने विशिष्ट उत्पादों को राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बेहतर मार्केटिंग करें, जिससे उनकी आय में वृद्धि हो सके।

कार्यक्रम में उपायुक्त शिवानी सिंह उद्योग एवं बीडी चौधरी सहायक आयुक्त उद्योग, जिला उद्योग प्रोत्साहन एवं उद्यमिता विकास केंद्र द्वारा उद्योग विभाग द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं यथा- प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना तथा एक जनपद एक उत्पाद वित्तपोषण हेतु सहायता योजना तथा प्रशिक्षण योजनाएं यथा- विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना एवं एक जनपद एक उत्पाद प्रशिक्षण एवं टूलकिट योजना के बारे में विस्तार से प्रकाश डाला गया।

इस मौके पर सहायक आयुक्त उद्योग रूबी जमशेद, अपर सांख्यिकीय अधिकारी अरुण कुमार, सहायक प्रबंधक  सुजाता सिंह तथा प्रमुख उद्यमी अपर्णा मिश्रा, जाफर अहमद, , मरजीना बानो, शाइस्ता अख्तर, राम सागर प्रजापति इत्यादि उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें:- पं. दीनदयाल जयंती : पुरातत्व संग्रहालय में आयोजित की गई चित्र प्रदर्शनी