लखीमपुर-खीरी: गन्ने की पताई जलाने के दौरान लपटों से घिरे किसान की जिंदा जलकर मौत

लखीमपुर-खीरी: गन्ने की पताई जलाने के दौरान लपटों से घिरे किसान की जिंदा जलकर मौत

demo image

लखीमपुर-खीरी, अमृत विचार। थाना भीरा क्षेत्र की ग्राम पंचायत सोनपीपर के मजरा गांव अमिरतापुर में सोमवार की दोपहर करीब साढ़े 12 बजे दर्दनाक हादसा हो गया। गन्ने की पताई और घास फूस जला रहे गांव निवासी किसान 58 वर्षीय जमुना प्रसाद की जिंदा जलकर मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस उन्हें लेकर सीएचसी गई, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है।

गांव अमिरतापुर निवासी रामदेवी ने रोरोकर बताया कि पति जमुना प्रसाद सोमवार को दोपहर गांव के पास में ही अपने खेत पर काम करने गए थे, जहां उन्होंने गन्ने की सूखी पताई और घास फूस को जलाने के लिए आग लगाई। तेज हवा के कारण आग ने विकराल रूप ले लिया और पड़ोसी धनीराम के खेत में लगी पताई को भी अपने आगोश में ले लिया। 

पड़ोसी के खेत को बचाने के लिए उन्होंने आग बुझाने का प्रयास किया, जिससे वह लपटों से घिर गए। वह अकेले थे और आसपास के खेतों में भी कोई नहीं था, जिससे काफी कोशिश के बाद भी वह आग की लपटों की चपेट में आने से गिर गए और जिंदा जल गए। 

किसान जमुना प्रसाद के चार बेटियां हैं, जिनमें से तीन विवाहित हैं। चौथी बेटी की शादी की कोशिश में लगे थे, लेकिन यह दर्दनाक हादसा हो गया। पत्नी, बेटी सहित परिजनों का रोरोकर बुरा हाल है। इस बाबत थानाध्यक्ष पंकज त्रिपाठी ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। साथ ही दर्दनाक हादसे की सूचना तहसीलदार, एसडीएम सहित उच्चाधिकारियों को भेजी गई है।

ये भी पढे़ं- लखीमपुर-खीरी: ठेले पर चाट खा रहीं तीन बहनों से युवकों ने की छेड़छाड़, विरोध करने पर पीटा...पांच के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज

 

 

ताजा समाचार

Fatehpur Route Diversion: जिले में कल आएंगे पीएम मोदी: आज रात से लागू होगा रूट डायवर्जन; यहां पढ़ें कहां से निकाले वाहन
नकली पुलिसकर्मियों ने कैफे मालिक से लूटे 25 लाख रुपये, चार गिरफ्तार...जानें पूरा मामला
कांस इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में भोजपुरी का प्रतिनिधित्व करेंगे प्रदीप पांडेय चिंटू, बोले- मेरे लिए गर्व की बात 
Barabanki News: आंध्र प्रदेश और महाराष्ट्र में धूम मचा रही बाराबंकी की हरी मिर्च, किसानों के लिये साबित हो रही मुनाफे की खेती
सीतापुर: रूट डायवर्जन से सड़कों पर भटके लोग, रेलवे क्रासिंग पर गाटर रखने का चल रहा कार्य
मुरादाबाद : उम्र पूरी कर चुके 160 स्कूली वाहन, कर रहे बच्चों की जान से खिलवाड़