बाराबंकी: कोतवाली लाकर पूछताछ किए जाने से खफा हुए नगर पंचायत के पूर्व चेयरमैन, सोमवार को करेंगे तहसील का घेराव

बाराबंकी: कोतवाली लाकर पूछताछ किए जाने से खफा हुए नगर पंचायत के पूर्व चेयरमैन, सोमवार को करेंगे तहसील का घेराव

बाराबंकी। नगर पंचायत रामनगर के पूर्व चेयरमैन रामशरण पाठक कोतवाली लाकर पूछताछ किए जाने से बेहद खफा हैं। उन्होंने इसके बाद उपजिलाधिकारी रामनगर के के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। पूर्व चेयरमैन का एसडीएम रामनगर पर आरोप है कि उप जिला अधिकारी भाजपा विरोधी गतिविधियों में शामिल रहकर गरीबों को सता कर उनसे पैसे ऐंठते …

बाराबंकी। नगर पंचायत रामनगर के पूर्व चेयरमैन रामशरण पाठक कोतवाली लाकर पूछताछ किए जाने से बेहद खफा हैं। उन्होंने इसके बाद उपजिलाधिकारी रामनगर के के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। पूर्व चेयरमैन का एसडीएम रामनगर पर आरोप है कि उप जिला अधिकारी भाजपा विरोधी गतिविधियों में शामिल रहकर गरीबों को सता कर उनसे पैसे ऐंठते है।

बुधवार की देर शाम रामनगर जिला अधिकारी के डी शर्मा पूर्व चेयरमैन के आवास पर पहुंचे। इस दौरान उपजिलाधिकारी ने चेयरमैन पर संपत्ति कुर्क करने और सरकारी टैक्स जमा न करने का आरोप लगाते हुए राम नगर कोतवाली ले आए।

जहां उनसे 3 घंटे तक गहन पूछताछ चलती रही। पूर्व चेयरमैन और उप जिलाधिकारी के बीच काफी देर चली बहस के अंत मजबूत साक्ष्यों के अभाव में पूर्व चेयरमैन को उन्हें छोड़ना पड़ा। क्योंकि पूर्व चेयरमैन के पास पूरे मामले को लेकर उच्च न्यायालय के आदेश है। वहीं पूर्व चेयरमैन रामशरण पाठक ने बताया कि उनका कोई भी सरकारी टैक्स बाकी नहीं है। और ना ही उन्होंने किसी भी प्रकार की संपत्ति पर अवैध कब्जा किया है। लेकिन उपजिलाधिकारी अपनी मनमाने ढंग से उन पर रौब झाड़ने के लिए उनके आवास पहुंच गए थे।

तहसील परिसर का घेराव करने की घोषणा की है

पूर्व चेयरमैन ने आरोप लगाते हुए कहा उप जिलाधिकारी रामनगर भारतीय जनता पार्टी सरकार के विरोध में क्षेत्र में काम करते हैं। गरीबों के कार्य में अड़ंगा लगाकर उनसे पैसे वसूलने का काम करते हैं। साथ ही माफियाओं से मिलकर निर्माण कार्य करवाने में जुटे रहते हैं। अपने साथ हुए इस अपमान को लेकर पूर्व चेयरमैन का कहना है तीन घंटे तक थाने पर बैठाए जाने और अवैध धन की चाहत के खिलाफ आर-पार की लड़ाई लड़ूंगा। उन्होंने सोमवार को तहसील परिसर का घेराव करने की घोषणा की है।

“वही इस संबंध में एस डी एम के डी शर्मा ने बताया पूर्व चेयरमैन अपनी सभी बातें मौखिक रूप से कह रहे थे। जिसकी अधिवक्ता के माध्यम से लिखा पढ़ी की गई है। अब माननीय उच्च न्यायालय का स्टे मेरे पास पहुंच चुका है। यह एक बड़ी आरसी थी जो मेरे संज्ञान में आई। इसलिए मैंने इसपर कार्रवाई करने का निर्णय लिया।”

पढ़ें-श्रीलंकाई खिलाड़ी धनंजय डी सिल्वा को विराट कोहली ने दिया स्पेशल गिफ्ट, लिखा भावुक पोस्ट

ताजा समाचार