पांच मार्च को होगी महासभा, तहसील में विरोध जारी

पांच मार्च को होगी महासभा, तहसील में विरोध जारी

हल्द्वानी, अमृत विचार: पेपरलैस वर्चुचल रजिस्ट्री पंजीकरण व यूसीसी के अन्तर्गत वसीयत और अनिवार्य विवाह पंजीकरण के विरोध में कार्य बहिष्कार और विरोध जारी है। सातवें  दिन भी तहसील प्रांगण में विरोध प्रदर्शन किया गया।अधिवक्ता, नोटरी अधिवक्ता, स्टांप विक्रेता, अरायजनवीस, टाइपिस्ट आदि ने सरकार के खिलाफ अपना हल्ला जारी रखा। वक्ताओं ने कहा कि आंदोलन को इतने दिन हो गए हैं लेकिन अभी तक सरकार ने कोई सुध नहीं ली है और सरकार हमारा उत्पीड़न करने पर तुली हुई है। कहा कि नैनीताल जिले के समस्त विधायकों को ज्ञापन प्रेषित किया गया है पर हमारी पैरवी करने को कोई भी तैयार नहीं है। सभी ने एक स्वर से 5 मार्च को होने वाली महासभा को सफल बनाने का आह्वान किया।

महासभा में नैनीताल व ऊधम सिंह नगर जिले के समस्त बार एसोसिएशन के पदाधिकारी सम्मिलित होंगे और उक्त समस्या के समाधान के लिए विमर्श किया जाएगा। सभा को पूर्व बार एसोसिएसन अध्यक्ष गोविंद सिंह बिष्ट, सचिव मोहन सिंह बिष्ट, उपसचिव योगेंद्र पाठक, सुनील पंत, ध्रुव पांडे, योगेश पांडे, मोहन आर्य, राजू ओली, खिमेंद्र बिष्ट, दीपक तिवारी, चन्दन बसेरा, हिमांशु, प्रदीप बिष्ट, गोकुल पनेरू, उमेश सनवाल, गोपाल खोलिया, नवीन चंद्र, देवेंद्र बिष्ट, मनोज मेहरा, विशाल जोशी आदि रहे।