बाराबंकी: कोका कोला कंपनी के प्लांट पर आयकर का छापा, 8 घंटे से चल रही है सघन चेकिंग

बाराबंकी। जिले के सफेदाबाद स्थित कोका कोला कंपनी के प्लांट पर शुक्रवार को आयकर विभाग ने छापा मारा। सुबह 7:00 बजे कई गाड़ियों के साथ प्लांट पर पहुंचे आयकर अधिकारियों ने गेट बंद करवा दिया तथा बाहर पुलिस बल तैनात करा दिया। फैक्ट्री के सभी गेट पूरी तरह बंद कर दिए गए हैं। कर्मचारियों को …
बाराबंकी। जिले के सफेदाबाद स्थित कोका कोला कंपनी के प्लांट पर शुक्रवार को आयकर विभाग ने छापा मारा। सुबह 7:00 बजे कई गाड़ियों के साथ प्लांट पर पहुंचे आयकर अधिकारियों ने गेट बंद करवा दिया तथा बाहर पुलिस बल तैनात करा दिया। फैक्ट्री के सभी गेट पूरी तरह बंद कर दिए गए हैं। कर्मचारियों को अंदर आने से रोक दिया गया है।
सभी गेट पर पुलिसकर्मी तैनात हैं। अंदर जो कंपनी के अधिकारी और कर्मचारी हैं। उन्हें बाहर भी आने नहीं दिया जा रहा है। सूत्रों के मुताबिक पिछले 8 घंटों से सघन चेकिंग चल रही है। आयकर अधिकारी कंपनी के दस्तावेजों को खंगाल रहे हैं। सफेदाबाद का भी कोका कोला प्लांट अयोध्या के राकेश लधानी का ही बताया जा रहा है।
यह भी पढ़ें:-केन्द्रीय विद्यालय: बच्चों में संवेदनशीलता का गुण जरूरी