बाराबंकी: एंबुलेंस प्रकरण में मुख्तार अंसारी गैंग का एक और सदस्य गिरफ्तार

बाराबंकी। पुलिस ने बहुचर्चित एंबुलेंस प्रकरण में मुख्तार अंसारी गिरोह के एक और सदस्यों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इस पर 25 हजार रुपए का इनाम घोषित था। इन पर पहले से ही गैंगस्टर एक्ट लगा हुआ है। इस मामले में मुख्य अभियुक्त डॉ अलका राय और उनके सहयोगी चिकित्सक डॉक्टर एसएन राय समेत …
बाराबंकी। पुलिस ने बहुचर्चित एंबुलेंस प्रकरण में मुख्तार अंसारी गिरोह के एक और सदस्यों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। इस पर 25 हजार रुपए का इनाम घोषित था। इन पर पहले से ही गैंगस्टर एक्ट लगा हुआ है। इस मामले में मुख्य अभियुक्त डॉ अलका राय और उनके सहयोगी चिकित्सक डॉक्टर एसएन राय समेत 11 अभियुक्तों को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।
नगर कोतवाली पुलिस ने एम्बुलेंस प्रकरण में मुख्तार अंसारी गैंग के गैंगस्टर एक्ट में वांछित 25 हजार रुपए के इनामी अपराधी मो शाहिद पुत्र स्व कुर्बान निवासी मो मंगल बाजार पुरानी कचहरी युसुफपुर थाना मोहम्मदाबाद जनपद गाजीपुर हाल पता अब्दुल हमीदनगर रौजा द्वार थाना सैदपुर जनपद गाजीपुर को बाराबंकी के हिन्द अस्पताल गेट के पास से गिरफ्तार किया गया।
प्रभारी निरीक्षक नगर कोतवाली संजय कुमार मौर्य ने बताया कि इस प्रकरण में अब केवल एक अभियुक्त की ही गिरफ्तारी शेष रह गई है। इस पर भी ₹25000 का इनाम घोषित है। इस मामले में डॉ अलका राय समेत 11 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। सभी पर गैंगस्टर एक्ट लगा हुआ है।
एक और जिला बदर अपराधी गिरफ्तार
बाराबंकी। थाना रामसनेही घाट पुलिस टीम ने गुरुवार को एक और जिला बदर अपराधी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। थाना रामसनेही घाट पुलिस ने अभियुक्त प्रवेश यादव पुत्र कल्लू यादव निवासी लालपुर राजपुर थाना रामसनेही घाट जनपद बाराबंकी जिसे जिला मजिस्ट्रेट बाराबंकी के आदेश के तहत छः माह के लिए जिला बदर का आदेश दिया था, आदेश के उल्लघंन पर अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। अभियुक्त के विरुद्ध थाना रामसनेही घाट पर कई आपराधिक मामले पंजीकृत है।
यह भी पढ़ें: Russia Ukraine War: युद्ध के कारण क्रिप्टोकरेंसी सुर्खियों में, जानिए क्यों ?