बांदा: आंधी-पानी ने चौपट कर दी खरीफ की फसलें, किसान बेहाल

बांदा: आंधी-पानी ने चौपट कर दी खरीफ की फसलें, किसान बेहाल

बांदा, अमृत विचार। बेमौसम तेज बारिश और आंधी से किसानों की खरीफ की फसलें चौपट हो गई। बारिश के साथ आंधी ने किसानों के अरमानों पर पूरी तरह से पानी फेर दिया। बारिश के साथ आंधी ने किसानों की फसल को भारी नुकसान पहुंचाया है। किसानों ने प्रशासन से सर्वे कराकर फसल क्षतिपूर्ति दिलाने की …

बांदा, अमृत विचार। बेमौसम तेज बारिश और आंधी से किसानों की खरीफ की फसलें चौपट हो गई। बारिश के साथ आंधी ने किसानों के अरमानों पर पूरी तरह से पानी फेर दिया। बारिश के साथ आंधी ने किसानों की फसल को भारी नुकसान पहुंचाया है। किसानों ने प्रशासन से सर्वे कराकर फसल क्षतिपूर्ति दिलाने की मांग की है। उधर, उप कृषि निदेशक ने किसानों से बीमा कंपनी अधिकारियों को 72 घंटे के अंदर सूचना देने को कहा है।

भारी बारिश व तेज आंधी के चलते किसानों की खरीफ की फसलें ज्वार आदि भूपट होकर नष्ट हो गई है। इसी प्रकार धान व उड़द की फसल भी पूरी तरह से चौपट हो गई हैं। ज्ञात रहे क्षेत्र के किसानों के लिए खरीफ की फसल अत्यंत महत्वपूर्ण होती है। यही वजह है कि वह इस फसल को खेतों में जाग-जागकर सहेजता है, लेकिन दैवीय प्रकोप के चलते फसलें तो नष्ट हुई ही साथ ही किसानों की आशाओं पर भी पूरी तरह से पानी फिर गया है।

किसानों ने शासन से मांग की है कि आंधी पानी के चलते किसानों की नष्ट हुई खरीफ फसलों को संज्ञान में लेते हुए किसानों को फसल क्षति का सर्वे कराकर मुआवजा उपलब्ध कराए, ताकि किसान राहत पा सके। उधर, उप कृषि निदेशक विजय कुमार ने कहा है कि लगातार हो रही वर्षा से खरीफ फसलों की क्षति होना स्वाभाविक है।

कहा कि प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत अधिकृत बीमा कंपनी एग्रीकल्चर इंश्योरेंश कंपनी आफ इंडिया लि. लखनऊ के टोल फ्री नंबर पर अवश्य सूचित कर दे। यदि संपर्क नहीं हो पा रहा है तो इस दिशा में वह जिला समन्वयक अजीत कुमार शर्मा अथवा तहसीलदार अथवा उनके प्रतिनिधियों को अवश्य सूचित कर दें। सदर तहसील में बीमा प्रतिनिधि बृजेंद्र सिंह, तहसील पैलानी में बीमा प्रतिनिधि प्रदीप, तहसील अतर्रा में ज्ञान सिंह, तहसील बबेरू में विजय कुमार व तहसील नरैनी में सुनील कुमार बीमा प्रतिनिधि हैं। जिन्हें किसान अवगत करा सकते हैं।

यह भी पढ़ें… बांदा : उत्कृष्ट सेवा करने वालों को प्रदेश गौरव सम्मान से अलंकृत करेगी सरकार