बांदा: पीईटी में दूसरे दिन 6888 अभ्यर्थियों ने छोड़ी परीक्षा

बांदा, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूपीएसएसएससी) की ओर से प्रारंभिक पात्रता परीक्षा (पीईटी) में दूसरे दिन रविवार को अभ्यर्थियों की भारी भीड़ उमड़ी। परीक्षा केंद्रों के बाहर चस्पा किए गए अनुक्रमांक और आवंटित कक्षा कक्ष को देखने के लिए परीक्षार्थी नोटिस बोर्ड पर टूट पड़े। इसके बाद उन्हें लाइन लगवाकर केंद्र …
बांदा, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूपीएसएसएससी) की ओर से प्रारंभिक पात्रता परीक्षा (पीईटी) में दूसरे दिन रविवार को अभ्यर्थियों की भारी भीड़ उमड़ी। परीक्षा केंद्रों के बाहर चस्पा किए गए अनुक्रमांक और आवंटित कक्षा कक्ष को देखने के लिए परीक्षार्थी नोटिस बोर्ड पर टूट पड़े। इसके बाद उन्हें लाइन लगवाकर केंद्र के भीतर इंट्री मिली। केंद्रों के बाहर पुलिस का कड़ा पहरा रहा। पीईटी परीक्षा में दूसरे दिन दोनों पालियों में 6888 परीक्षार्थी गैरहाजिर रहे। जबकि पहली व दूसरी पाली में पंजीकृत 15,168 परीक्षार्थियों में सिर्फ 9980 परीक्षार्थी शामिल हुए।
पीईटी परीक्षा के लिए जनपद में कुल 30,336 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। दो दिवसीय परीक्षा 16 केंद्रों में कड़ी सुरक्षा के बीच कराई गईं। पहले दिन जहां पंजीकृत 15169 में 6089 अभ्यर्थियों ने परीक्षा छोड़ दी थी। दूसरे दिन रविवार को पहली पाली में 7584 परीक्षार्थी पंजीकृत रहे। इनमें से 4541 परीक्षार्थी शामिल हुए। जबकि 3043 परीक्षार्थियों की अनुपस्थिति रही। वहीं शाम की पाली में पंजीकृत 7584 परीक्षार्थियों में 4539 परीक्षा देने आए। जबकि 3045 ने परीक्षा छोड़ दी।
ये भी पढ़ें-शाहजहांपुर: तालाब में डूबने से सात साल की बच्ची की मौत, परिवार में मचा कोहराम