बहराइच: युवक को सांप ने काटा तो पॉलिथीन में बंद कर पहुंच गया अस्पताल

बहराइच, अमृत विचार। जिले में शनिवार को अजीब घटना देखने को मिली। हरदी क्षेत्र निवासी एक युवक को रात में सांप ने काट लिया। इस पर युवक सांप को लेकर जिला अस्पताल पहुंच गया। हालांकि युवक की हालत बेहतर है। हरदी थाना क्षेत्र के ग्राम बहोरिकपुर गांव निवासी महेश बाजपेई पुत्र कमला प्रसाद शुक्रवार देर …

बहराइच, अमृत विचार। जिले में शनिवार को अजीब घटना देखने को मिली। हरदी क्षेत्र निवासी एक युवक को रात में सांप ने काट लिया। इस पर युवक सांप को लेकर जिला अस्पताल पहुंच गया। हालांकि युवक की हालत बेहतर है।

हरदी थाना क्षेत्र के ग्राम बहोरिकपुर गांव निवासी महेश बाजपेई पुत्र कमला प्रसाद शुक्रवार देर रात को छत पर सोने के लिए गया। पहले से मौजूद सांप ने युवक के पैर में काट लिया। युवक ने मोबाइल जलाकर देखा तो काले रंग का सांप रेंग रहा था। इस पर उसने सांप को पकड़ लिया। इसके बाद उसे एक डिब्बे में रखा। फिर सांप को लेकर जिला अस्पताल पहुंच गया।

जिला अस्पताल के इमरजेंसी में युवक ने डॉक्टर को सांप दिखाया। इसके बाद चिकित्सकों ने इलाज शुरू की। महेश ने बताया कि सांप को इसलिए अस्पताल लेकर आए हैं कि डॉक्टर देखकर बेहतर इलाज कर सकें। सांप कितनी जहरीला है या नहीं। इस घटना को लेकर स्वास्थ्य कर्मियों में कौतूहल बना रहा।

यह भी पढ़ें –गोरखपुर: सहजनवा थाने पर एडीजी ने सुनी फरियाद, 25 लेखपाल में 17 रहे नदारद