गोरखपुर: सहजनवा थाने पर एडीजी ने सुनी फरियाद, 25 लेखपाल में 17 रहे नदारद

गोरखपुर, अमृत विचार। एडीजी जोन ने जनपद के सहजनवा थाने पर पहुंचकर आए हुए फरियादियों की समस्याओं को सुना और संबंधित को गुणवत्ता युक्त समस्याओं को निस्तारण करने के लिए निर्देशित किये। इस दौरान थाने पर मौजूद समस्त बीट प्रभारियों व बीट कांस्टेबलों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये कि बीट के अंतर्गत …

गोरखपुर, अमृत विचार। एडीजी जोन ने जनपद के सहजनवा थाने पर पहुंचकर आए हुए फरियादियों की समस्याओं को सुना और संबंधित को गुणवत्ता युक्त समस्याओं को निस्तारण करने के लिए निर्देशित किये। इस दौरान थाने पर मौजूद समस्त बीट प्रभारियों व बीट कांस्टेबलों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये कि बीट के अंतर्गत समस्त सम्मानित व्यक्तियों के मोबाइल नंबर बीट प्रभारी के पास अवश्य होने चाहिए। बीट के अंतर्गत आने वाले अपराध में संलिप्त रहने वाले अपराधियों की सूची अवश्य अपने अपने पास रखे। साथ में ही उन्होंने आईजीआरएस प्रार्थना पत्रों के निस्तारण की जानकारी थाना प्रभारी से प्राप्त किया।

बता दें कि जमीन संबंधित मामलों के निस्तारण के लिए थाना अंतर्गत पड़ने वाले समस्त राजस्व कर्मचारियों की मौजूदगी अनिवार्य होती है और सहजनवा थाने पर सहजनवा तहसील के 25 लेखपालों की ड्यूटी लगाई गई थी, लेकिन मौके पर केवल आठ लेखपाल मौजूद मिले। 17 लेखपाल नदारद मिले।

एडीजी जोन ने तत्काल गोरखपुर जनपद सहित पूरे जोन के पुलिस कप्तान को निर्देशित किये कि थाना दिवस पर पहुंचने वाले लेखपालों की सूची उपलब्ध कराई जाए। जिससे शासन को अवगत कराया जाए कि किन किन जनपदों में किन-किन थानों पर कौन-कौन सा लेखपाल अपने दायित्वों का निर्वहन सही तरीके से नहीं कर रहा है।अब शासन निर्णय लेगा कि आज अनुपस्थित रहने वाले गोरखपुर जनपद सहित जोन के समस्त थानों पर जो लेखपाल उपस्थित नहीं थे।अब शासन पर निर्भर करता है कि अनुपस्थित लेखपालों पर कार्रवाई किस तरीके से करती है।

यह भी पढ़ें –लखनऊ : सांसद लिखी कार ने ट्रैफिक इंस्पेक्टर को कुचलने की कोशिश