बहराइच: कचरा बैंक निर्माण मानक विहीन होने पर ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन, बोले- बजट का हो रहा बंदरबांट

बहराइच। जिले के मधवापुर ग्राम पंचायत में जिला पंचायत की ओर से कचरा बैंक का निर्माण मानक विहीन कराया जा रहा है। निर्माण में पीला ईंट के साथ बालू की मात्रा अधिक की जा रही है। इसको लेकर रविवार को ग्रामीण नाराज हो गए। सभी ने मानक विहीन निर्माण होने पर नाराजगी जताते हुए प्रदर्शन …

बहराइच। जिले के मधवापुर ग्राम पंचायत में जिला पंचायत की ओर से कचरा बैंक का निर्माण मानक विहीन कराया जा रहा है। निर्माण में पीला ईंट के साथ बालू की मात्रा अधिक की जा रही है। इसको लेकर रविवार को ग्रामीण नाराज हो गए। सभी ने मानक विहीन निर्माण होने पर नाराजगी जताते हुए प्रदर्शन किया। सभी ने डीएम से टीम गठित कर जांच कराने की मांग की।

मिहीपुरवा विकास खंड क्षेत्र के मधवापुर ग्राम पंचायत में कूड़ा एकत्रित करने के लिए कचरा बैंक का निर्माण हो रहा है। इसके साथ ही नाली और सड़क बन रही है। लेकिन सभी निर्माण में पीला ईंट का प्रयोग किया जा रहा है। ग्रामीण जब इसका विरोध ग्राम प्रधान और पंचायत सचिव से कर रहे हैं तो उल्टे धमकी दी जा रही है। इससे रविवार को ग्रामीण उग्र हो गए।

सभी ने नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन किया। सभी का कहना है कि सरकार निर्माण पर लाखों रूपए खर्च कर रही है। लेकिन मानक विहीन निर्माण से एक वर्ष फिर दिक्कत होगी। इससे बेहतर है कि निर्माण ही नहीं हो। प्रदर्शन के बाद सभी ने जिलाधिकारी को फोन कर शिकायत की। साथ ही मामले की जांच टीम से कराकर कार्यवाई की मांग की।

इस मामले में ग्राम पंचायत सचिव दयानंद से बात की गई तो उन्होंने बताया कि निर्माण मानक के अनुसार हो रहा है। इस दौरान ग्राम पंचायत सदस्य ओम प्रकाश मौर्य, वशिष्ठ मौर्य, राजकुमार, राम आशीष राजभर, राम औतार, राजेश, श्रीकांत, विनोद, राम जी राजभर, अवधेश यादव, श्रवण कुमार, राम प्रताप समेत अन्य मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें:-लखनऊ: सड़क पर शव रखकर प्रदर्शन किया तो होगी कठोर कार्रवाई, क्या आपने पढ़े ये जरूरी निर्देश

ताजा समाचार

लखनऊ: रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के नामांकन जुलूस पर ट्रैफिक डायवर्जन, यातायात का सुचारू संचालन करने के लिए वैकल्पिक मार्ग चयनित
बरेली सेंट्रल जेल लाया गया बाहुबली पूर्व सांसद धनंजय सिंह, जौनपुर से कड़ी सुरक्षा में लेकर पहुंची पुलिस
Bareilly News: आईएमए की ओर से दो दिवसीय टूर्नामेंट की हुई शुरुआत
बरेली: IRCTC के 150 संदिग्ध खातों पर आरपीएफ की नजर...जंक्शन, आंवला, सिटी स्टेशन और इज्जतनगर में हो रही चेकिंग
लखनऊ: कहासुनी के बाद युवक की पिटाई कर छीन चेन, सीसीटीवी में कैद हुई घटना, जांच में जुटी पुलिस
प्रतापगढ़: काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस ट्रेन से कटकर महिला की मौत