बाराबंकी: अज्ञात कारणों से लगी भीषण आग, लाखों का हुआ नुकसान

बाराबंकी: अज्ञात कारणों से लगी भीषण आग, लाखों का हुआ नुकसान

देवा/बाराबंकी, अमृत विचार l देवा इलाके में एक व्यक्ति के हाता में अज्ञात कारणों से भीषण आग लग गई। जिससे लाखों रुपए का सामान जलकर खाक हो गया सूचना पर पहुंची देवा पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया l

dfbgz

देवा कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पंचायत सालेनगर निवासी विजय कुमार के हाता में रक्खे छप्पर नुमा मकान में अज्ञात कारणों से रविवार की दोपहर आग लग गई और धीरे-धीरे आग में भीषण रूप ले लिया। तेजी से चल रही पछुआ हवा ने आग में घी का काम किया।

 

gbfv

छप्पर के नीचे बंधे मवेशी को किसी तरह ग्रामीणों ने बाहर निकाला और आग की चपेट में आकर छप्पर के नीचे रखा पंपिंग सेट 2 साइकिल , करीब 6 कुंटल धान, 3 कुंतल सरसों, 8 कुंतल गेहूं और भूसा जलकर खाक हो गया। जिससे लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। ग्रामीणों की सूचना पर कोतवाली देवा की पुलिस टीम व फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया  गयाl

 

यह भी पढ़ें:-Civil Services Day: मुख्यमंत्री योगी ने दी ‘सिविल सेवा दिवस’ की बधाई और शुभकामना

ताजा समाचार