बहराइच: शिक्षक पर मेहरबान बीएसए, छेड़छाड़ और मारपीट के मामले में नहीं हुआ निलंबन

नानपारा/बहराइच। जिले के शिवपुर विकास खंड के प्राथमिक विद्यालय लालपुर के शिक्षक पर शिक्षिका ने मारपीट और छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज कराया है। अब उलटे शिक्षिका पर केस वापस लेने के लिए दबाव बनाया जा रहा है। लेकिन अभी तक शिक्षक को निलंबित नहीं किया गया है। शिक्षिका काफी परेशान है। शिवपुर विकास खंड के …
नानपारा/बहराइच। जिले के शिवपुर विकास खंड के प्राथमिक विद्यालय लालपुर के शिक्षक पर शिक्षिका ने मारपीट और छेड़छाड़ का मुकदमा दर्ज कराया है। अब उलटे शिक्षिका पर केस वापस लेने के लिए दबाव बनाया जा रहा है। लेकिन अभी तक शिक्षक को निलंबित नहीं किया गया है। शिक्षिका काफी परेशान है। शिवपुर विकास खंड के प्राथमिक विद्यालय में आगरा निवासी शिक्षिका की तैनाती है।
निरीक्षण के नाम पर शिक्षिका से मारपीट करने और छेड़छाड़ करने का आरोप पूर्व संकुल शिक्षक दिनेश चौहान और मिर्जा फुरकान पर लगाया था। एसपी के निर्देश पर चार दिन पूर्व पुलिस ने छेड़छाड़ और मारपीट समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। लेकिन मुकदमा दर्ज होने के बाद भी अभी तक जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी की ओर से शिक्षक के विरुद्ध कोई कार्रवाई नहीं की गई है।
जबकि मुकदमा दर्ज होने के बाद शिक्षक का निलंबन हो जाना चाहिए। सूत्रों की मानें तो बीएसए शिक्षक पर मेहरबान है। वह स्वयं मुकदमा में सुलह चाहते हैं। इस मामले में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अजय कुमार से बात करने के लिए फोन लगाया गया तो उनके मोबाइल पर घंटी बजती रही। उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया। जिससे उनका पक्ष नहीं जाना जा सका।
यह भी पढ़ें:-अयोध्या: सहायक प्राध्यापक के निलंबन पर हाईकोर्ट ने लगाई रोक, कुलपति के किया था निलंबित, जानें पूरा मामला