बहराइच: 119 ग्राम स्मैक के साथ तस्कर गिरफ्तार, पुलिस और एसएसबी की कार्रवाई

बहराइच: 119 ग्राम स्मैक के साथ तस्कर गिरफ्तार, पुलिस और एसएसबी की कार्रवाई

रूपईडीहा/बहराइच। पुलिस और एसएसबी जवानों शाम को गश्त के दौरान के स्मैक तस्कर को पकड़ा। उसके पास 119 ग्राम स्मैक बरामद हुई है। जिसे पुलिस ने सीज कर दिया है। जबकि तस्कर को जेल भेज दिया गया है। पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी के निर्देशन में शाम को एसएसबी और रूपईडीहा पुलिस ने मादक पदार्थ …

रूपईडीहा/बहराइच। पुलिस और एसएसबी जवानों शाम को गश्त के दौरान के स्मैक तस्कर को पकड़ा। उसके पास 119 ग्राम स्मैक बरामद हुई है। जिसे पुलिस ने सीज कर दिया है। जबकि तस्कर को जेल भेज दिया गया है। पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी के निर्देशन में शाम को एसएसबी और रूपईडीहा पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करों की तलाश शुरू की।

पुलिस क्षेत्राधिकारी जंग बहादुर यादव ने बताया कि प्रभारी निरीक्षक प्रमोद कुमार त्रिपाठी, उप निरीक्षक शिवम कुमार कनौजिया और एसएसबी के जवान कस्बे में संदिग्ध लोगों पर नजर रख रहे थे। थानाध्यक्ष ने बताया कि घसियारन मोहल्ला कस्बा रुपईडीहा से अनवर हसन उर्फ अन्नू पुत्र मेहदी हसन को दिनांक को 119 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया गया।

थाने में अभियुक्त के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया। इसके बाद उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। एसएसबी के मुताबिक बरामद स्मैक की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 60 लाख रुपए है।

यह भी पढ़ें:-हल्द्वानी: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन कार्यालय में देहरादून और सीबीआई विजिलेंस की टीम सर्वे के लिए पहुंची