बदायूं: हरिद्वार जा रहे तीन कांवड़िए कार की टक्कर से घायल, हालत गंभीर

बदायूं/ओरछी, अमृत विचार। थाना फैजगंज बेहटा क्षेत्र के रामवती इंटर कॉलेज के सामने तेज गति से आ रही कार ने गंगा जल लेने के लिए हरिद्वार जा रहे मैनपुरी के कांवड़ियों को टक्कर मार दी। तीनों को गंभीर हालत में आसफपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर किया …
बदायूं/ओरछी, अमृत विचार। थाना फैजगंज बेहटा क्षेत्र के रामवती इंटर कॉलेज के सामने तेज गति से आ रही कार ने गंगा जल लेने के लिए हरिद्वार जा रहे मैनपुरी के कांवड़ियों को टक्कर मार दी। तीनों को गंभीर हालत में आसफपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर किया गया।
जिला मैनपुरी के थाना कुर्रा क्षेत्र के गांव कुसमा खेड़ा निवासी गोविंद पुत्र रमेश, थाना बिझउआ के गांव जसमई निवासी मयंक पुत्र श्याम लाल शाक्य, मैनपुरी के ही थाना ओछा क्षेत्र के गांव भवानीपुर निवासी आकाश पुत्र राम निवास के साथ गंगा जल लेने के लिए हरिद्वार जा रहे थे। तीनों युवक एक ही बाइक पर थे। चंदौसी-बिसौली मार्ग पर बदायूं की ओर से आई तेज रफ्तार कार ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। तीनों कांवड़िया गंभीर रूप से घायल हो गए।
राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा और मार्ग से क्षतिग्रस्त कार व बाइक को हटवाया। घायलों की हालत नाजुक होने पर सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर कर दिया। कार कब्जे में लेकर कार सवारों को पकड़ लिया गया। घायल आकाश ने फोन करके अपने परिजनों को जानकारी दी। उनकी तहरीर पर कार चालक पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।
थाना फैजगंज बेहटा के प्रभारी चरण सिंह राणा ने बताया कि कार के आगे का टायर फटने की वजह से अनियंत्रित हो गई थी और बाइक को टक्कर लग गई। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया था। घायल आकाश की तहरीर पर कार चालक पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।
ये भी पढ़ें- बदायूं: हरिद्वार जा रहे कांवड़ियों के साथ मारपीट, पड़ोसी गांव के युवकों ने जमकर की हाथापाई, घायल