Bareilly: छोटे से लेकर बड़े नालों पर कब्जे, सफाई के लिए स्वास्थ्य विभाग ने हाथ किए खड़े
बरेली, अमृत विचार: नगर निगम के आधे से अधिक छोटे, बड़े नालों पर अतिक्रमण है, इसके कारण सफाई अभियान को झटका लग रहा है। इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग ने सफाई करने से हाथ खड़े कर दिए हैं। जबकि नाला सफाई को लेकर टेंडर की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इस बार नाला सफाई पर करीब 1.10 करोड़ रुपये खर्च करने की योजना बनाई जा रही है।
पिछले साल जून में एक करोड़ से ज्यादा खर्च कर साफ कराए गए नाले गंदगी से फिर चोक हो गए हैं। इससे कई इलाकों में पानी की निकासी न होने की वजह से जलभराव की समस्या से जूझना पड़ रहा है। इसके पीछे सबसे बड़ा कारण यह है कि नालों पर अतिक्रमण हो गया है। नाले-नालियों के ऊपर दुकानदारों ने पक्के निर्माण कर लिए तो कुछ ने खोखे रख लिए हैं। कुछ ने नालों के ऊपर पूरी तरह से अतिक्रमण कर रखा है। जिससे नाले नालियों की न तो बराबर सफाई हो पाती है, और न ही बारिश में सड़कों से नाले, नालियों के भीतर पानी पहुंच पाता है।
स्वास्थ्य विभाग की टीम ने नगर आयुक्त को बताया है कि निगम क्षेत्र में छोटे-बड़े 229 नाले हैं। इसमें से 55 प्रतिशत नालों पर अतिक्रमण है। सबसे गंभीर बात तो यह है कि इसमें 23 प्रमुख नाले हैं, जिससे करीब 48 वार्डों का पानी जाता है। यह समस्या मुख्य मार्ग के अलावा वार्डों में भी यह स्थिति देखी जा सकती है। इसमें जगतपुर, सिकलासपुर, कोहाड़ापीर,कुदेशिया फाटक तक, बाग बिगटान, चौधरी मोहल्ला आदि है। यहां कई जगहों पर स्थाई दुकानों का निर्माण तक हो गया है।
बढ़ा दी गई नाला सफाई पर रकम
नालों की सफाई कराने की जिम्मेदारी नगर निगम के निर्माण विभाग और स्वास्थ्य विभाग की होती है। पिछले साल तक इसका बजट 1.05 करोड़ रुपये था। 2022-23 में 49 लाख खर्च किए गए थे। 2023-24 में 80 लाख का बजट आवंटित हुआ। इस साल 1.10 करोड़ पहुंचने की संभावना है।
बारिश शुरू होने से पहले होती है सफाई
नाला सफाई का काम दो चरणों में नगर निगम कराता है। पर अभी तक नाले से अतिक्रमण न हटने के कारण कई जगहों पर दिक्कत आ रही है। जबकि हर हाल में 15 जून के पहले अधिकांश नालों की सफाई करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
जिन नालों पर अतिक्रमण है, उसकी सूची बनाई गई है। सभी जगहों से अतिक्रमण हटाने के लिए बहुत जल्द अभियान चलाया जाएगा। इसको लेकर निर्देश दिए गए है- संजीव कुमार मौर्य, नगर आयुक्त।
यह भी पढ़ें- Bareilly: बीडीए की कार्रवाई से खलबली, बिना नक्शा के बन रहे आठ भवन सील
