यात्रीगण कृपया ध्यान देंः वाराणसी, वैष्णो देवी, बेंगलूरु समेत कई प्रदेशों का सफर हुआ आरान, लखनऊ होकर चलेंगी आठ समर स्पेशल ट्रेनें

यात्रीगण कृपया ध्यान देंः वाराणसी, वैष्णो देवी, बेंगलूरु समेत कई प्रदेशों का सफर हुआ आरान, लखनऊ होकर चलेंगी आठ समर स्पेशल ट्रेनें

लखनऊ, अमृत विचार: गर्मियों में यात्रियों की संभावित भीड़ को देखते हुए उत्तर रेलवे प्रशासन समर स्पेशल ट्रेनें चलाएगा। ट्रेनें दिल्ली, वाराणसी, वैष्णो देवी,ग्वालियर,बरौनी, बेंगलूरु- गोरखपुर के बीच चलेंगी।

उत्तर रेलवे लखनऊ मंडल के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक कुलदीप तिवारी ने बताया कि ट्रेन संख्या 04024/04023 नई-दिल्ली –वाराणसी– नई-दिल्ली सुपरफास्ट आरक्षित स्पेशल ट्रेन 10 अप्रैल से 15 अप्रैल तक दिल्ली जंक्शन से वाराणसी जंक्शन के लिए छह फेरों के लिए चलेंगी। इस ट्रेन में सामान्य, स्लीपर, वातानुकूलित सहित 23 कोच होंगे। ट्रेन संख्या 04203/04204 वाराणसी - माता वैष्णो देवी कटड़ा - वाराणसी सुपरफास्ट स्पेशल एक्सप्रेस 10, 12, 13 और 15 अप्रैल को चार फेरों के लिए चलाई जाएगी। 

इस ट्रेन में सामान्य, स्लीपर, वातानुकूलित सहित 21 कोच रहेंगे। 18 कोच की 04137 ग्वालियर-बरौनी विशेष ट्रेन 6 अप्रैल से 29 जून प्रत्येक रविवार व बुधवार को 25 फेरे के लिए चलेगी। 04138 बरौनी-ग्वालियर ट्रेन प्रत्येक सोमवार व गुरुवार को 7 अप्रैल 2025 से 30 जून 2025 तक 25 फेरे के लिए चलेगी। 06529 (सर एम. विश्वेश्वरय्या टर्मिनल, बेंगलूरु- गोरखपुर एक्सप्रेस प्रत्येक सोमवार को 12 मई,19 मई, 26 मई को चलेगी। 06530 गोरखपुर सर एम. विश्वेश्वरय्या टर्मिनल, बेंगलूरु एक्सप्रेस प्रत्येक शुक्रवार यानी 16.मई 23 मई, 30 मई को चलेगी। ट्रेन के रूट,ठहराव और समय-सारणी की जानकारी यात्री 139 नंबर और वेबसाइट www.enquiry.indianrail.gov.in ले सकते हैं।

यह भी पढ़ेः रोड एक्सीडेंट पर लगेगी लगाम, चिन्हित की गई सड़कें, बनाई जाएगी सर्विस लेन 

ताजा समाचार

लखीमपुर खीरी: निजी बस और कार में भिड़ंत, दो कार सवारों की मौत
Kanpur: कॉर्डियोलॉजी में कॉर्डियोपल्मोनरी बॉयपास पर कार्यशाला का आयोजन; विशेषज्ञों ने दी पद्धति की जानकारी, बताए दिल की बीमारी के संकेत
लखीमपुर खीरी: एक ही साड़ी से दंपती ने फंदा लगाकर तोड़ी जिंदगी की डोर, परिवार में मचा कोहराम
Earth Day 2025: 'पृथ्वी हमारी माता है और इसका संरक्षण करना हमारा धर्म', क्यों मनाते हैं पृथ्वी दिवस, जाने इतिहास, महत्त्व और 2025 थीम 
BHEL: बीएचईएल ने मजबूत राजस्व वृद्धि व रिकॉर्ड ऑर्डर किया हासिल
इकाना स्टेडियम के आसपास कल बदली रहेगी यातायात व्यवस्था : लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपिटल के बीच मंगलवार को होगा आईपीएल मैच