बदायूं: शहर की गलियों में घूमी राम की बारात, देर रात तक जश्न में डूबे रहे लोग

बदायूं, अमृत विचार। श्रीराम की बारात निकली तो शहर वाले बाराती बन गए। बारात में शामिल हर कोई श्रीराम और सीता के विवाह की खुशी में झूमता नजर आ रहा था। शोभायात्रा में शामिल हर झांकी के साथ डीजे बज रहा था, जिससे निकली भजनों की धुन पर युवा नाचते गाते चल रहे थे। इससे …

बदायूं, अमृत विचार। श्रीराम की बारात निकली तो शहर वाले बाराती बन गए। बारात में शामिल हर कोई श्रीराम और सीता के विवाह की खुशी में झूमता नजर आ रहा था। शोभायात्रा में शामिल हर झांकी के साथ डीजे बज रहा था, जिससे निकली भजनों की धुन पर युवा नाचते गाते चल रहे थे। इससे पूरा महौल भक्ति में नजर आ रहा था। शुक्रवार को देर रात तक सड़कों पर मेला लगा रहा और लोग जश्न में डूबे रहे। हर किसी की जुवान पर श्रीराम बारात और उसमें शामिल खबूसूरत झांकियों की चर्चा थी।

श्रीराम शोभायात्रा शहर के बिरुआ बाड़ी मंदिर से शाम करीब 4:30 बजे शुरू हुई। श्रीराम लीला महोत्सव कमेटी अध्यक्ष अरविंद कांत ने हरी झंडी दिखाकर शोभायात्रा को आरंभ किया। यहां से रवाना होने के बाद श्रीराम बारात काली सड़क से होकर मड़ाई चौक, हलवाई चौक, बड़ा बाजार, नेहरू चौक, गोपी चौक, लोटन पुरा, लवेला चौक होते हुए देर रात गांधी ग्राउंड पहुंच कर संपन्न हुई।

शोभायात्रा में जिले के अलावा जयपुर, कोटद्वार, पंजाब, दिल्ली, मथुरा, हाथरस, एटा, रुद्रपुर से आईं झांकियां शामिल रहीं। इनमें श्रीराम-लक्ष्मण के अलावा शनिदेव, हरे रामा हरे कृष्णा, काली अखाड़ा, राधा-कृष्ण, शिव पार्वती, हनमुमान जी, पंजाबी बैंड, क्रिकेट मैच और झांकियां रहीं, जो रंग बिरंगी झालरों से सजी हुई थीं। हर झांकी के साथ डीजे या साउंड सिस्टम था, जिसमें बज रहे भजनों की धुन पर साथ चलने वाले युवा झूमत रहे थे। श्रीराम बारात जिस गली से होकर गुजरती घरों से छतों से लेकर सड़कों तक भीड़ जुट जाती थीं। भीड़ में शामिल हर कोई अपनी धुन में मस्त था। शहर ही नहीं आसपास के गांवों तक के लोग श्रीराम बारात देखने पहुंचे।

शहर की सड़कों पर रहा मेले जैसा माहौल
शुक्रवार को जिन इलाकों से होकर श्रीराम बारात निकली उधर की सड़कों पर मेले जैसा माहौल था। सड़कों के किनारे खाने पीने की चीजों की चुकानें सजी थीं, जिन पर महिलाएं, बच्चे और युवा चाट पकौड़ी खा रहे थे। बच्चे दुकानों से खेल खिलौने खरीद रहे थे। भीड़ की वजह से हर तरफ शोर सुनाई दे रहा था। तमाम लोग परिवार के साथ श्रीराम बारात देखने पहुंचे थे।

शोभायात्रा के दौरान रहे सुरक्षा के कड़े इंतजाम
शहर में शुक्रवार को निकाली गई श्रीराम बारात के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहे। डीएम दीप रंजन और एसएसपी डॉ. ओपी सिंह पल-पल की जानकारी ले रहे थे। एसपी सिटी अमित श्रीवास्तव, सीओ सिटी आलोक मिश्रा के अलावा सदर कोतवाली पुलिस और पीएसी की जवानों के साथ आगे रहे। एसपी देहात सिद्धार्थ मिश्रा और सीओ उझानी शोभायात्रा के पीछे चल रहे थे। श्रीराम बारात मार्ग में हर चौराहे पर पहले से पुलिस तैनात थी। भीड़ का देखते हुए ट्रैफिक डायवर्जन कर दिया गया था। सुरक्षा के लिए कुंवरगांव, मूसाझाग समेत कई थानों की पुलिस बुलाई गई थी।

ये भी पढ़ें- बदायूं: शोहदे को छेड़छाड़ करना पड़ा भारी, छात्रा ने जमकर पीटा

ताजा समाचार