अयोध्या: मार्ग चौड़ीकरण को लेकर बुलाई गई बैठक में जब बिजली हुई गुल तो व्यापारियों ने विधायक के सामने ली चुटकी, जानें फिर क्या हुआ?

अयोध्या: मार्ग चौड़ीकरण को लेकर बुलाई गई बैठक में जब बिजली हुई गुल तो व्यापारियों ने विधायक के सामने ली चुटकी, जानें फिर क्या हुआ?

अयोध्या। जिले के सहादतगंज से नयाघाट तक होने वाले मार्ग चौड़ीकरण को लेकर सोमवार को बुलाई गई समन्वय समिति की बैठक के दौरान हास्यास्पद स्थिति सामने आई। अधिकारियों और दुकानदारों के बीच चल रही बैठक के दौरान करीब बीस मिनट तक बिजली ही गुल हो गई, जिसके चलते बैठक में आए अफसर और दुकानदार दोनों …

अयोध्या। जिले के सहादतगंज से नयाघाट तक होने वाले मार्ग चौड़ीकरण को लेकर सोमवार को बुलाई गई समन्वय समिति की बैठक के दौरान हास्यास्पद स्थिति सामने आई। अधिकारियों और दुकानदारों के बीच चल रही बैठक के दौरान करीब बीस मिनट तक बिजली ही गुल हो गई, जिसके चलते बैठक में आए अफसर और दुकानदार दोनों पसीने से लथपथ हो गए।

यह हाल तब हुआ जब बैठक में खुद अयोध्या विधायक वेदप्रकाश गुप्ता, डीएम नितिश कुमार और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। यह बैठक रामकथा संग्रहालय में बुलाई गई थी। बिजली जाने के बाद वहां के जनरेटर से प्रयास किया गया, लेकिन आपूर्ति नहीं हो सकी। इसे लेकर एकबारगी विधायक और डीएम दोनों हक्का- बक्का रह गए। दुकानदारों ने इसे लेकर खूब चुटकी भी ली।

बोले जब विधायक की मौजूदगी में अयोध्या की बिजली गुल हो सकती है तब जनसामान्य का हाल क्या होगा। हालांकि कुछ देर बाद आपूर्ति आ गई लेकिन तब तक भीषण गर्मी में सब बेहाल रहे। बता दें कि मार्ग चौड़ीकरण को लेकर बीते दिनों अयोध्या दौरे पर आए मुख्यमंत्री ने चौड़ीकरण की बाधाओं को समाप्त करने के निर्देश दिए थे। जिसके चलते यह बैठक बुलाई गई थी। बताया गया कि बैठक में दुकानदारों की बातें सुनी गई और आश्वासन भी दिया गया कि अन्याय नहीं होगा।

सड़क चौड़ीकरण मामले में पूर्व सांसद ने भी प्रशासन को घेरा

अयोध्या में मार्ग चौड़ीकरण से परेशान व्यापारियों के हक में आवाज उठाने वाले सपा नेता तेज नारायण पांडे पवन के बाद कांग्रेस के पूर्व सांसद निर्मल खत्री ने भी जिला प्रशासन को घेरा है। उन्होंने कहा कि सड़क चौड़ीकरण के नाम पर व्यापारियों और आम आदमियों का उत्पीड़न नहीं होना चाहिए।

प्रशासन को चेताते हुए कहा कि अगर सड़क चौड़ीकरण के नाम पर आम आदमी या व्यापारी का प्रशासन उत्पीड़न करता है तो कांग्रेस पार्टी सड़कों पर उतर कर इसका विरोध करेगी। सांसद ने कहा कई पीढ़ियों से रह रहे लोगों और व्यापारियों को यदि उजाड़ा जाए तो उन्हें समुचित मुआवजा दिया जाना चाहिए, जिन लोगों का कई पीढ़ियों से चला रहा व्यापार इस चौड़ीकरण के नाम पर प्रभावित हो उनको बसाने की भी योजना प्रशासन को बनानी चाहिए।

यह भी पढ़ें:-बहराइच: नेपाल में 25 मीटर सड़क चौड़ीकरण का बढ़ा विरोध, अमेरिका के सहयोग से हो रहा मार्ग का निर्माण

ताजा समाचार

हल्द्वानी: कोक स्टूडियो में पहली बार 8 मई को छाएंगे उत्तराखंडी... ओखलकांडा और बागेश्वर के सुरों से निकली 'सोनचड़ी'
छत्तीसगढ़: भिलाई में पत्थर खदान हादसे में तीन श्रमिक झुलसे, एक की हालत गंभीर
Kanpur: पढ़ाई में कमजोर बच्चों की अलग से लगेंगी कक्षाएं; शिक्षा विभाग ने राजकीय स्कूलों को जारी किया आदेश
NEET UG 2024: नीट परीक्षा में दिखी सख्ती, रक्षा सूत्र से लेकर आभूषण और बेल्ट तक छात्रों के उतरवाये
शाहजहांपुर: शराब पीने के लिए नहीं थे रुपये, चोरी कर ली बाइक...पुलिस ने दबोचा तो बोला साहब! कर दो माफ
प्रियंका गांधी रायबरेली, अमेठी में कांग्रेस के प्रचार अभियान की कमान संभालेंगी