बहराइच: नेपाल में 25 मीटर सड़क चौड़ीकरण का बढ़ा विरोध, अमेरिका के सहयोग से हो रहा मार्ग का निर्माण

बहराइच: नेपाल में 25 मीटर सड़क चौड़ीकरण का बढ़ा विरोध, अमेरिका के सहयोग से हो रहा मार्ग का निर्माण

बहराइच। नेपालगंज के बांके में सड़क चौड़ीकरण के विरोध में शनिवार को जनता ने सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन किया। लोगों का कहना है कि गलत तरीके से उनके मकानों को जद में लगाकर ढहाने की योजना बनाई जा रही है। इसका वे लोग पुरजोर विरोध करेंगे। यह सड़क अमेरिका की मदद से नेपाल बना …

बहराइच। नेपालगंज के बांके में सड़क चौड़ीकरण के विरोध में शनिवार को जनता ने सड़क पर उतरकर विरोध प्रदर्शन किया। लोगों का कहना है कि गलत तरीके से उनके मकानों को जद में लगाकर ढहाने की योजना बनाई जा रही है। इसका वे लोग पुरजोर विरोध करेंगे। यह सड़क अमेरिका की मदद से नेपाल बना रहा है।

नेपालगंज बार्डर तक होगा सड़क निर्माण

पड़ोसी देश नेपाल में अमेरिकी सहायता परियोजना (एमसीसी) समझौते के तहत सड़क का निर्माण होना है। कोहलपुर से नेपालगंज जमुनहा बॉर्डर तक सड़क चौड़ीकरण का कार्य होना है। इसको लेकर नेपालगंज जिला बांके में  विरोध प्रदर्शन शुरू हो गया है। प्रदर्शन कर रहे नेपाली नागरिकों का कहना है कि सरकार में बैठे चंद लोग अपने निजी स्वार्थ के लिए अमेरिकी सरकार की एमसीसी समझौता को देश में लागू करना चाहती है।

विपक्षी दलों द्वारा लगातार किया जा रहा धरना-प्रदर्शन

जिसको लेकर नेपालगंज बांके जिला में विपक्षी दल द्वारा धरना प्रदर्शन कार्यक्रम अनवरत चल रहा है, लेकिन सरकार इस समझौते के लिए आज भी संसद में चर्चा के लिए सत्तारूढ़ गठबंधन की बैठक कर रहा है। नेपाली स्रोत के अनुसार अमेरिकी सहायता अनुदान एमसीसी समझौते और संसदीय सत्र में आने वाली बाधा को दूर करने पर चर्चा होगी।

सड़क चौड़ीकरण के रास्ते में आ रहे धार्मिक स्थल

अवगत हो कि शुक्रवार शाम नेपाल के बालूवाटार में प्रधान मंत्री के आवास पर हुई बैठक समाप्त नहीं हुई थी, संसद की बैठक से पहले आज फिर से चर्चा होने जा रही है। प्रधान मंत्री शेर बहादुर देउबा ने एमसीसी प्रधान कार्यालय से अगले 16 दिनों के भीतर समझौते के समर्थन के लिए अनुरोध को पूरा करने कहा है।

कोहलपुर से जमुनहा सीमा तक बीच सड़क से दाया और बाया 25 मीटर चैड़ीकरण को लेकर नेपाली जनता में सरकार के प्रति आक्रोश है। इस सड़क निर्माण में 749 भवन निर्माण आ रहा है। जिसमें 14 सरकारी कार्यालय, 35 संघ संस्था व पांच धार्मिक स्थल भी शामिल है इस संबंध में होम बहादुर एसी प्रमुख सड़क निर्माण विभाग नेपालगंज बांके ने बताया कि सर्वे के अनुसार कब्जाधारियों को सूचना प्रदान की गई है। शीघ्र ही निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा।

यह भी पढ़ें: रायबरेली: सरेनी में प्रियंका का बीजेपी पर वार, कहा- महंगाई से व्यापारी और किसान परेशान, युवा दुखी