अयोध्या: वीवीपैट पर्चियों का ईवीएम से होगा मिलान, साइट पर अपलोड होंगे रिजल्ट

अयोध्या: वीवीपैट पर्चियों का ईवीएम से होगा मिलान, साइट पर अपलोड होंगे रिजल्ट

अयोध्या। विधानसभा चुनाव की मतगणना को लेकर प्रशासन की तैयारियां जोरों पर है। हर विधानसभा की पांच वीवीपैट की पर्चियों का ईवीएम वोटों से मिलान होगा। इसके लिए प्रेक्षक पांच-पांच बूथों का चयन करेंगे। वहीं मतगणना के परिणाम को तुरंत चुनाव आयोग की साइट पर अपलोड किया जाएगा। मतगणना की हर टेबल पर सीसीटीवी कैमरे …

अयोध्या। विधानसभा चुनाव की मतगणना को लेकर प्रशासन की तैयारियां जोरों पर है। हर विधानसभा की पांच वीवीपैट की पर्चियों का ईवीएम वोटों से मिलान होगा। इसके लिए प्रेक्षक पांच-पांच बूथों का चयन करेंगे। वहीं मतगणना के परिणाम को तुरंत चुनाव आयोग की साइट पर अपलोड किया जाएगा। मतगणना की हर टेबल पर सीसीटीवी कैमरे की नजर भी होगी। मतगणना के लिए कर्मचारियों का पहला रेंडमाइजेशन किया जा चुका है।

विधानसभा चुनाव के मतदान के बाद सभी ईवीएम को विधानसभावार जीआईसी के स्ट्रांग रूम में रखवा दिया गया है। स्ट्रांग रूम की निगरानी को 24 घंटे अर्द्ध सैनिक बलों के जवान तैनात हैं। 10 मार्च को प्रत्येक विधानसभा क्षेत्रों में वोटों की गिनती के लिए 14-14 टेबल लगाई जाएंगी।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी एडीएम प्रशासन अमित सिंह ने बताया ईवीएम के वोटों की गिनती पूरी होने के बाद हर विधानसभा के पांच बूथों की वीवीपैट से निकली पर्चियों की गिनती भी की जाएगी। इन पर्चियों की गिनती और जिस ईवीएम में वह वीवीपैट लगा था, उस ईवीएम में वोटों का मिलान होगा। इसके लिए बूथों का चयन प्रेक्षक द्वारा किया जाएगा।

पढ़ें-Lock UPP: पत्नी के मिसकैरेज को लेकर करणवीर ने किया बड़ा खुलासा, सुनाई यह दर्दभरी दास्तां