अयोध्या: बृजभूषण सिंह ने ट्वीट कर कहा- पहले उत्तर भारतीयों से हाथ जोड़कर माफी मांगें राज ठाकरे

अयोध्या: बृजभूषण सिंह ने ट्वीट कर कहा- पहले उत्तर भारतीयों से हाथ जोड़कर माफी मांगें राज ठाकरे

अयोध्या। महाराष्ट्र नव निर्माण सेना (मनसे) के प्रमुख राज ठाकरे के अयोध्या आगमन को लेकर सियासत गरमा गई है। कैसरगंज से भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने ट्वीटर पर राज ठाकरे के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। बृजभूषण ने उन्हें अयोध्या में नहीं घुसने देने की चेतावनी तक दे डाली है। उन्होंने कहा है कि …

अयोध्या। महाराष्ट्र नव निर्माण सेना (मनसे) के प्रमुख राज ठाकरे के अयोध्या आगमन को लेकर सियासत गरमा गई है। कैसरगंज से भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने ट्वीटर पर राज ठाकरे के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। बृजभूषण ने उन्हें अयोध्या में नहीं घुसने देने की चेतावनी तक दे डाली है। उन्होंने कहा है कि अगर राज ठाकरे को अयोध्या आना है तो उन्हें सबसे पहले उत्तर भारतीयों से माफी मांगनी पड़ेगी।

सूत्रों के अनुसार राज ठाकरे का 5 जून को अयोध्या आने का कार्यक्रम प्रस्तावित है। वह यहां रामलला का दर्शन करेंगे। खबर है कि उनके तीन हजार समर्थक भी यहां पहुंचकर सरयू तट पर अयोध्या की माटी का चंदन लगाकर हिंदुत्व को धार देंगे। इसके अलावा हनुमानगढ़ी में दर्शन कर संतों का आशीर्वाद लेंगे।

खबर है कि कार्यकर्ताओं ने भी मुंबई में जगह-जगह पर अयोध्या चलो के पोस्टर लगाए हैं। सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने ट्वीट करके कहा है कि उत्तर भारतीयों को अपमानित करने वाले राज ठाकरे को अयोध्या की सीमा में घुसने नहीं दूंगा।

अगर उन्हें अयोध्या आना है तो सभी उत्तर भारतीयों से हाथ जोड़कर राज ठाकरे को माफी मांगनी पड़ेगी। सांसद ने सीएम योगी आदित्यनाथ को भी ट्वीट करते हुए कहा है कि जब तक राज ठाकरे सार्वजनिक रूप से उत्तर भारतीयों से माफी नहीं मांग लेते। मेरा आग्रह है तब तक योगी आदित्यनाथ को राज ठाकरे से नहीं मिलना चाहिए।

पढ़ें-पाकिस्तान का नाम लेने तक से घबरा रहे हैं अखिलेश : बृजभूषण सिंह